Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the post-grid-carousel-ultimate domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/vhosts/naveengoyal.in/httpdocs/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/vhosts/naveengoyal.in/httpdocs/wp-includes/functions.php on line 6114
घोषणा पत्र | Naveen Goyal

हर वर्ग की उम्मीदों, आकांक्षाओं और आवश्यकताओं के अनुरूप गुरुग्राम वासियों के सुझावों से निर्मित

घोषणा पत्र

school-7421663_640

शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का संकल्प

  • स्कूल एवं कॉलेज शिक्षा को अफोर्डेबल बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
  • सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाया जाएगा।
  • गुरुग्राम विश्वविद्यालय का नया कैंपस जल्द बनकर तैयार होगा, इसे विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।
doctor-6810750_640

स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का संकल्प

  • सेक्टर-102 में श्रीमाता शीतला मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की 6 महीने में ओपीडी चालू करवाई जाएगी।
  • शहर के पुराने सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य 3 महीने में शुरू किया जाएगा।
  • सेक्टर-10 में 100 बेड का अस्पताल जल्द शुरू किया जाएगा।
  • न्यू गुड़गांव के वजीराबाद गांव में 500 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।
  • प्रत्येक वार्ड में एक सीएचसी और पीएचसी सेंटर की स्थापना की जाएगी।
man-8780490_640

शहर की सफाई व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का संकल्प

  • इंदौर की तर्ज पर गुड़गांव की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
  • हर दुकानदार और रेहड़ी वालों को डस्टबिन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि स्वच्छता सुनिश्चित हो सके।
  • शहर की सड़कों की सफाई रात के समय करवाई जाएगी।
sewing-machine-operator-course

महिलाओं के लिए योजनाएं

  • गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण और डिलीवरी की उत्तम व्यवस्था की जाएगी।
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे और पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  • डार्क स्पॉट्स और स्ट्रीट लाइट्स पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
  • वर्किंग वूमेन हॉस्टल की संख्या बढ़ाई जाएगी।
  • पर्याप्त मात्रा में महिला-विशेष पब्लिक टॉयलेट्स की स्थापना की जाएगी।
sports-150518_640

खेल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का संकल्प

  • देवीलाल स्टेडियम में खेल सुविधाओं में वृद्धि की जाएगी।
  • हर मौसम में खेल के अनुकूल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा ताकि खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास कर सकें।
woman-6289052_640

फल एवं फूल मंडी के सुदृढ़ीकरण का संकल्प

  • गुडग़ांव में नई फल, फूल और चारा मंडी का निर्माण किया जाएगा।
  • खांडसा मंडी, शहर की सब्जी मंडी और अनाज मंडी का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
  • रेहड़ी-पटरी वालों के लिए स्थायी बाजारों का निर्माण किया जाएगा।
A-private-water-tanker-supplies-water-to-Kenwood-D_1716835801099

शहर की सीवरेज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का संकल्प

  • यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर की सीवरेज व्यवस्था कभी ब्लॉक ना हो।
  • बरसात के समय में ओवरफ्लो का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
Yuva-Smawad-1

युवाओं के लिए योजनाएं

  • उद्योगों की मांग के अनुसार युवाओं की स्किल डेवेलपमेंट की जाएगी।
  • युवाओं के रोजगार के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
  • स्वरोजगार के लिए ऋण और उचित परामर्श की व्यवस्था की जाएगी।
New-ISBT-To-Come-Up-On-15-Acres-Off-Dwarka-Expressway-Gurugram-

परिवहन सुविधा के सुदृढ़ीकरण का संकल्प

  • मेट्रो लाइन के विस्तार का काम जल्द आरंभ किया जाएगा और इसे सदर बाजार से जोड़कर पुराने शहर तक पहुंचाया जाएगा।
  • सेक्टर-4/7 चौक से न्यू रेलवे रोड होते हुए अग्रसेन चौक तक 1.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।
  • सेक्टर-4/7 चौक से ओल्ड रेलवे रोड होते हुए ओल्ड जेल कॉम्प्लेक्स तक ऐलिवेटेड रोड का निर्माण होगा।
  • शहीद भगत सिंह चौक (सेक्टर-5) से शीतला माता मंदिर से होते हुए लेफ्टिनेंट अतुल कटारिया चौक तक ऐलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।
  • दौलताबाद फ्लाई ओवर को पुन: डिज़ाइन करके चौड़ा किया जाएगा।
  • खेड़की दौला टोल प्लाजा को स्थानांतरित करवाया जाएगा।
62615ca29b7d0a31079ac32e_smart parking

पार्किंग समस्या के निराकरण का संकल्प

  • सदर बाजार में मस्जिद के सामने निर्माणाधीन पार्किंग को 3 महीने में चालू किया जाएगा।
  • कमान सराय, पुराना जेल कॉम्प्लेक्स और डाकखाना के पीछे सरकारी आवासों की जगह पर बड़ी पार्किंग बनाई जाएगी।
2de7291a73-auto-rickshaw-dealers-1-4t0is

बस स्टैंड और ऑटो मार्केट के सुधारीकरण का संकल्प

  • राजीव चौक, सेक्टर-29 और पचगांव चौक पर जल्द से जल्द बस अड्डों का निर्माण किया जाएगा।
  • हिसार की तर्ज पर बेहतर ऑटो मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया जाएगा।
  • ऑटो के लिए जगह-जगह पर स्टैंड बनाए जाएंगे।
mumbai-pune-expressway

सड़कों के सुधारीकरण का संकल्प

  • शहर में टूटी हुई सभी सड़कों को एक महीने के अंदर दुरुस्त कराया जाएगा।
  • अधिक क्षतिग्रस्त सड़कों को नए सिरे से बनाया जाएगा।
11_09_2023-una_news_23527517

पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण का संकल्प

  • प्रत्येक मार्केट में पेयजल की व्यवस्था सरकार के स्तर पर की जाएगी।
  • सभी कॉलोनियों में पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
HTB1Y648XQCy2eVjSZPfq6zdgpXa3.jpg_200x200 (1)

बिजली व्यवस्था का दुरुस्तीकरण

  • बिजली की सभी तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा।
  • 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी।
  • बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदला जाएगा और नई लाइटें लगाई जाएंगी।
29_1595193301

जलभराव की समस्या का समाधान

  • पुराने तालाबों का पुनर्विकास किया जाएगा।
  • पर्याप्त मात्रा में नए तालाब बनाए जाएंगे।
  • रेन वॉटर ड्रेन और सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा
ntnew-15_15_266592422save-environment

पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिकता

  • एक वर्ष में 10 लाख से अधिक पेड़ लगाए जाएंगे।
  • अरावली को गुड़गांव के लंग के रूप में विकसित किया जाएगा।
  • भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बड़े फिल्टर लगाए जाएंगे और उनकी नियमित देखभाल की जाएगी।
images

धर्म-कर्म के विकास कार्य

  • श्री शीतला माता मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
  • सभी चौक-चौराहों और मार्गों का नाम महापुरुषों, समाजसेवियों और शहीदों के नाम पर रखा जाएगा।
  • सिग्नेचर टॉवर चौक से शीतला माता मंदिर मार्ग का नाम शीतला माता मंदिर मार्ग रखा जाएगा और 4 विशाल द्वार बनाए जाएंगे।
  • हर त्योहार पर शहर के चौक-चौराहों की सजावट की जाएगी।
pngtree-trust-badges-with-red-ribbon-png-image_4643947-removebg-preview

गुड़गांव विकास ट्रस्ट का होगा गठन

गुड़गांव विकास ट्रस्ट का गठन विश्व स्तरीय कंपनियों और शहर के प्रमुख व्यक्तियों को जोडकर किया जाएगा। जिसके तहत विशेष परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।

जन समस्याओं का निराकरण

जन समस्याओं का निराकरण

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक सरकारी अधिकारियों के साथ नियमित रूप से अलग-अलग कॉलोनियों/सेक्टर्स में जाकर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे।

विकास_कार्यों_की_प्रगति_रिपोर्ट_करेंगे_साझा-removebg-preview

विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट करेंगे साझा

विधायक सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट और जनता के सुझाव नियमित रूप से साझा करेंगेे।

सीनियर_सिटीजन_के_लिए_सुविधाएं-removebg-preview

सीनियर सिटीजन के लिए सुविधाएं

  • सीनियर सिटीजन के लिए घर पर ही सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • पेंशन संबंधी परेशानियों का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
कम्युनिटी_सेंटर_का_होगा_निर्माण-removebg-preview

कम्युनिटी सेंटर का होगा निर्माण

सेक्टर-12, सेक्टर-14, सेक्टर-43, शांति नगर, पंजीरी प्लांट लक्ष्मण विहार, बेरी वाला बाग, 4/8 मरला समेत अन्य क्षेत्रों में कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे।

धर्मशालाओं_का_होगा_निर्माण-removebg-preview

धर्मशालाओं का होगा निर्माण

  • लखेरा समाज, पांचाल समाज, पूर्वांचल समाज और अन्य समुदायों के लिए धर्मशालाओं का निर्माण किया जाएगा।
  • पूर्वांचल समाज के लिए छठ पूजा घाटों का निर्माण किया जाएगा।
  • पूर्वांचल से आए प्रत्येक व्यक्ति के वोटर कार्ड बनवाए जाएंगे।
सेवा का अधिकार अधिनियम

सेवा का अधिकार अधिनियम (राइट टू सर्विस एक्ट 2014)

सभी सरकारी विभागों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि काम बिना किसी परेशानी के तय समय में हो

RTI

सूचना का अधिकार अधिनियम (राइट टू इंफॉर्मेशन एक्ट 2005)

प्रत्येक विभाग में सूचना का अधिकार अधिनियम प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।

सर्दियों में बेघरों

सर्दियों में बेघरों को मिलेगी सुविधा

सर्दियों के दौरान बेघरों के लिए पर्याप्त रैन बसेरों की व्यवस्था की जाएगी।

दिव्यांगों के लिए सुविधा

दिव्यांगों के लिए सुविधा

दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण, रोजगार और खेलों के प्रमोशन का कार्य किया जाएगा।

टूरिज्म को बढ़ावा

टूरिज्म को बढ़ावा

गुड़गांव को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

1679562685-linga-bhairavi_rituals_gau-seva_20190108_sun_0037-e

गौवंश कल्याण और देखभाल

सड़कों पर घूम रहे बेघर गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाने का काम किया जाएगा।

colony-construction-service

अनअप्रूव्ड कालोनियां होंगी अप्रूव्ड

सभी अनअप्रूव्ड कॉलोनियों को अप्रूव्ड करवाकर उन्हें मौलिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।

pngtree-artificial-intelligence-robot-illustration-png-image_9047239

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग

गुड़गांव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से रेड लाइट मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा।

central-bus-station-vector-cartoon-600nw-2348127287

आयुध डिपो समस्या का समाधान

आयुध डिपो के 900 मीटर दायरे की समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

03_10_2022-land_23116220

राजपूत समाज की जमीन संबंधित समस्या का निराकरण

पुराना दिल्ली रोड पर राजपूत समाज की करीब 4 एकड़ जमीन को रिलीज कराने का होगा भरसक प्रयास

criminal-justice-system-2

न्याय प्रणाली के सुदृढ़ीकरण का संकल्प

टॉवर ऑफ जस्टिस का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा तथा अधिवक्ताओं के लिए चैंबर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

images (2)

ओल्ड पेंशन स्कीम होगी बहाल

सरकारी कर्मचारियों की बंद ओल्ड पेंशन स्कीम को दोबारा से लागू कराया जाएगा।

image

सरकारी कार्यालयों का मूल्यांकन

सरकारी कार्यालयों में जन सुविधाओं के मूल्यांकन के लिए मासिक दौरे किए जाएंगे ताकि काम की गुणवत्ता बढ़ाई जा सके।

pngtree-crown-ribbon-honoring-golden-wheat-png-image_4552965-removebg-preview

समाजसेवियों का सम्मान

समाज में अग्रणी भूमिका में रहते हुए अपने स्तर पर सेवा कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं को सम्मानित करेेंगे ताकि समाज उनसे शिक्षा ले सके।

image-vector-graphics-illustration-organizational-structure-photograph-png-favpng-Qr5ZcYEbgTgan8v5CxZ7td5UE-removebg-preview

शहर की प्रमुख एनजीओ व आरडब्ल्यूए का जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करवाया जाएगा

हर साल जनता को अपने काम का हिसाब दूंगा। हमारा यह घोषणा पत्र सिर्फ वादों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे धरातल पर उतारने का हमारा पूर्ण प्रयास होगा। गुरुग्राम के विकास और नागरिकों की बेहतरी के लिए हम समर्पित हैं और जनता के सहयोग से एक नए, समृद्ध, विकसित और स्वच्छ गुरुग्राम का निर्माण करेंगे।

जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करें