बेहतर सुविधा युक्त अनाजमंडी व आटो मार्केट बनवाने के करूंगा प्रयास: नवीन गोयल
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने रविवार को शिवजी पार्क गली नंबर-18 में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों की तरफ से सुविधाओं के लिए रखी गई मांगों को पूरा कराने के लिए भरसक प्रयास करने की बात कही।
इस अवसर पर उदित भारद्वाज, नवीन यादव, देवप्रकाश यादव, दिनेश प्रधान, बबली यादव, महेश यादव, संजय यादव, प्रताप सिंह, गोल्डी, रामरति देवी, नाला देवी, मुन्नी देवी, जयपाल चौहान, अशोक, श्रीभगवान व अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे। नवीन गोयल ने कहा कि शिवजी पार्क क्षेत्र में एक तरफ तो खांडसा मंडी है, दूसरी तरफ बसई रोड लगता है। इन स्थानों पर आमजन को काफी काम रहता है। उन्होंने कहा कि शहर में मंडी और ऑटो मार्केट बेहतर होना बहुत जरूरी होती है। यहां दिनभर हजारों लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में लोगों के लिए वहां सुविधाएं भी होनी चाहिए। नवीन गोयल ने कहा कि ऑटो मार्केट एक स्थान पर होना इसलिए जरूरी है कि पूरे शहर में अलग-अलग स्थानों पर मैकेनिक बैठे हैं। वे कई तरह की परेशानियां झेलते हुए अपना काम करते हैं। एक ही जगह पर पूरी मार्केट होगी तो दुकानदारों व ग्राहकों दोनों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि चाइना मॉडल हम यहां पर लागू करके भव्य सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। कुछ माह पूर्व बसई रोड ऑटो मार्केट पर पड़ी रहने वाली गंदगी को साफ करवाकर नवीन गोयल ने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छता का तोहफा दिया।
नवीन गोयल ने अनाजमंडी को लेकर कहा कि यहां पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उन्होंने पहले भी प्रयास किए हैं। मुख्य प्रशासन से मुकेश कुमार आहुजा से मुलाकात करके उन्होंने अनाजमंडी में गेट लगवाने का काम किया। यहां पर शरारती तत्वों का जमावड़ा रहता था, उन्हें यहां से पुलिस की मदद से हटाया गया। नवीन गोयल ने कहा कि भविष्य में यहां पर और भी सुविधाएं बढ़ें, इस पर भी वे काम कर रहे हैं। अधिकारियों तक यहां की कमियों को पहुंचारया जा रहा है। पर्यावरण विषय पर नवीन गोयल ने कहा कि वायु प्रदूषण, गरीब कचरे का प्रबंधन, बढ़ रही पानी की कमी, गिरते भूजल टेबल, जल प्रदूषण, संरक्षण पर्यावरण मुद्दों में हमारे देश की प्रमुख समस्या है। पर्यावरण वह प्राकृतिक संसार है, जिसमें हम रहते हैं। यह जीवन के लिए संसाधन और जीविका प्रदान करता है। इसमें वायु, जल, भूमि और सभी जीवित प्राणी शामिल हैं उन्होंने यहां पर्यावरण संरक्षण व साफ-सफाई रखनेे के प्रति जागरुक किया। गुरुग्राम की तरक्की के लिए अपना विजन सांझा किया। नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की परिकल्पना को साकार करने में हम प्रयासरत हैं। हमारा गुरुग्राम स्वच्छता में टॉप 10 शहरों में आए, इस लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।