खांडसा रोड व्यापार मंडल व होलसेल एसोसिएशन की ओर से डीसीपी क्राइम विजय प्रताप व एसीपी वरुण दहिया का अपराध पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारियों के साथ आभार जताते नवीन गोयल।

व्यापारियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने देंगे: विजय प्रताप

-व्यापारियों की ओर से कार्यक्रम में पहुंचे डीसीपी क्राइम ने दिया आश्वासन
गुरुग्राम। व्यापारी को धमकी देकर फिरौती मांगने के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने पर शनिवार को खांडसा रोड व्यापार मंडल व होलसेल एसोसिएशन की ओर से डीसीपी क्राइम विजय प्रताप व एसीपी वरुण दहिया व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया। व्यापारियों के साथ पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल ने भी पुलिस अधिकारियों का आभार जताया।
इस अवसर पर नवीन गोयल ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा में यह बहुत बड़ी बात है कि धमकी देने के आरोपियों को इतने समय में गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम पुलिस अपराध पर लगाम लगाने में तत्परता से काम करती है। व्यापारियों, दुकानदारों को काम का बेहतर माहौल देने में पुलिस का अहम रोल होता है। जब भी जरूरत पड़ी है, गुरुग्राम पुलिस हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी मिली है। नवीन गोयल ने कहा कि शहर में जाम की समस्या, मंडी में सुधार के लिए मंडी व खांडसा रोड के व्यापारियों को लेकर जल्द ही उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की जाएगी।

डीसीपी क्राइम विजय प्रताप ने कहा कि व्यापारियों समेत आम जनता की सुरक्षा में पुलिस सदा सक्रिय रहती है। अपराध होने पर ही नहीं, अपराध होने से पहले ही अपराधियों को पकडऩे में भी पुलिस कामयाब होती है। उन्होंने कहा कि व्यापारी भाई सचेत रहें। हम किसी भी तरह की उन्हें दिक्कत नहीं आने देंगे। व्यापारियों को निडर होकर व्यापार करने के लिए पुलिस प्रशासन सदा साथ है। अगर कोई शरारती तत्व कोई हरकत करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि उसकी धरपकड़ शुरू की जा सके। उन्होंने कहा कि हम सब समाज में एक-दूसरे के पूरक हैं। आमजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। अगर किसी बदमाश के बारे में जानकारी हो तो तुरंत पुलिस का सूचित करें। एक जिम्मेदारी नागरिक होने का परिचय दें। हमें अपने जिले में अपराधियों को नहीं पनपने देना। पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाया कि वे किस तरीके से सचेत रहकर अपनी सुरक्षा व पुलिस का साथ देकर एक अच्छे नागरिक होने की जिम्मेदारी निभा सकते हैं। खांडसा रोड व्यापार मंडल व होलसेल एसोसिएशन की ओर से डीसीपी क्राइम विजय प्रताप व एसीपी वरुण दहिया व उनकी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा और हितों के लिए पुलिस भविष्य में भी साथ खड़ी रहेगी, यही उम्मीद है। इस अवसर पर अजय अग्रवाल, ईश्वर मित्तल, अजय गोयल, होलसेल एसोसिएशन के प्रधान सुरेश मंगला, वेदपाल राघव, पवन सतनाली, विजय गर्ग, रोहित राघव, अनिल गोयल जय गुरुदेव, अमित, श्याम सुंदर, विपिन मंगला उपस्थित रहे।