-4/8 मरला मेन रोड पर कटारिया बिल्डिंग में बनाया है यह पॉलिक्लीनिक

-पटौदी रोड पुलिस चौकी के पास ग्रोवर फार्म हाउस में होगा पॉलिक्लीनिक का लोकार्पण समारोह

-महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी, डा. सुधा यादव डा. स्वामी उमानंद जी, डा. वीरेंद्र यादव, डा. डीके झाम्ब, डा. अशोक दिवाकर की रहेगी उपस्थिति

गुरुग्राम। सोमवार को नववर्ष 2024 के पहले दिन गुरुग्रामवासियों को कैनविन फाउंडेशन की ओर से कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक का तोहफा कैनविन परिवार की ओर से दिया जा रहा है। इंतजार की घडिय़ां खत्म हो रही हैं। कैनविन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल द्वारा मां श्रीमती अंगूरी देवी जी की प्रेरणा से गुरुग्राम की जनता की सेहत सुधारने की तरफ कदम बढ़ाते हुए पटौदी रोड पर 5वां पॉलिक्लीनिक जनता को समर्पित किया जा रहा है।

गोयल बंधुओं के अनुसार वर्तमान समय में सेहत, स्वास्थ्य पर हमें ध्यान देने की बहुत अधिक जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वास्थ्य के संदर्भ में कई योजनाएं शुरू करके आम व गरीब जनता तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। एक तरह से कैनविन फाउंडेशन भी सरकार की इन योजनाओं की तरह ही अपने स्तर पर सुविधाएं देकर लोगों की सेहत सुधारने के लिए काम कर रहा है। गुरुग्राम के हर कोने में सेवा पॉलिक्लीनिक शुरू करके लोगों के डोर स्टेप तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की सोच के साथ कैनविन काम कर रहा है।

नवीन गोयल ने कहा कि सोमवार को गुरुग्राम को समर्पित होने वाला कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक पटौदी रोड पुलिस चौकी के सामने 4/8 मरला मेन रोड पर कटारिया बिल्डिंग में तैयार किया गया है। कैनविन का यह 5वां सेवा पॉलीक्लिनिक आसपास की 20 से अधिक कालोनियों के लिए लाभकारी होगा। उन्होंने गुरुग्राम के लोगों से आग्रह किया है कि वे एक जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे से इस सेवा पॉलिक्लीनिक के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करें। लोकार्पण कार्यक्रम पटौदी रोड पुलिस चौकी के ठीक साथ में ग्रोवर फार्म हाउस परिसर में होगा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए पूरे रोड पर दिशा सूचक दिखाई देंगे। नवीन गोयल ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम में आश्रम हरि मंदिर पटौदी के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा की सदस्या डा. सुधा यादव होंगी। आश्रम श्री हरि मंदिर फरूखनगर के अधिष्ठाता डा. स्वामी उमानंद जी महाराज का शुभाशीष मिलेगा। सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे। डा. डीके झाम्ब विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रमुख शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर मंच का संचालन करेंगे।