-अतिथियों ने कैनविन के बढ़ते कदमों को गुरुग्राम के लिए महत्वपूर्ण बताया
-भविष्य में और पॉलिक्लीनिक बनाने का भी किया आह्वान
गुरुग्र्राम। रविवार को गुरुग्राम की जनता के लिए कम दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए कैनविन फाउंडेशन ने सेक्टर-45 में कैनविन सेवा पॉलिक्लीनिक की शुरुआत की। यह कार्यक्रम तब और खास हो गया जब समारोह में बड़ी स्क्रीन पर पूरे व्यवस्थापक तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनाई गई। पंडाल में मौजूद लोग पीएम के मन की बातों से पे्ररित हुए। उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों की भी कैनविन के इस कार्यक्रम में खुले मन से सराहना की गई। प्रधानमंत्री के एक भारत-श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करने के लिए कैनविन के मंच से लोगों ने अपना वक्तव्य दिया।
सेक्टर-45 पॉलिक्लीनिक के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सगंठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने शिरकत की। अध्यक्षता आर्टेमिस अस्पताल से कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट डा. हरि गोयल ने की। उप-सिविल सर्जन गुरुग्राम डा. नरेश गर्ग, गुरुग्राम नर्सिंग होम एवं डायगनोस्टिक एसोसिएशन के प्रधान डा. राजेश कटारिया का सानिध्य होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड-31 से निवर्तमान पार्षद कुलदीप वोहरा, वार्ड-32 से पार्षद आरती यादव के पति अनिल यादव, सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए प्रधान ओमप्रकाश यादव, अग्रसेन वैश्य समाज सभा सेक्टर-45 के प्रधान रतनलाल गुप्ता, यूजीआर एवं आरडी सिटी आरडब्ल्यूए प्रधान प्रवीण यादव, सेक्टर-52 आरडब्ल्यूए प्रधान कृष्ण यादव पहुंचे।
भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सगंठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल ने कहा कि नि:स्वार्थ समाज सेवा का दूसरा नाम है कैनविन फाउंडेशन। कम समय में स्वास्थ्य सेवाओं का जितना विस्तार कैनविन ने किया है, वह काबिले तारीफ है। हर समय गुरुग्राम के लोगों की सेहत की चिंता करने वाले डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल काम भी पूरी लगन से करते हैं। उनके द्वारा किए गए और उनके प्रयासों से हुए काम नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी चिकित्सा सुविधाएं गुरुग्राम की जनता को कैनविन फाउंडेशन उपलब्ध करवा रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में भी लोगों को अच्छा उपचार कराने के लिए संस्था के सभी सदस्य लगातार सक्रिय रहते हैं। समाजसेवा में ऐसा ही समर्पण होना चाहिए।
आर्टेमिस अस्पताल से कैंसर सुपर स्पेशलिस्ट डा. हरि गोयल ने कहा कि डा. डीपी गोयल और नवीन गोयल को समाजसेवा को समर्पित इस नए पॉलिक्लीनिक के लिए शुभकामनाएं। कैनविन फाउंडेशन का काम अपने आप में खास है। इससे पहले उन्होंने ऐसी कोई संस्था नहीं देखी, जिसने इस स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काम किया हो। डा. हरि गोयल ने कहा कि कैनविन के इस नए पड़ाव में उनका यहां आना उनके लिए सौभागय की बात है। कैनविन को वे बहुत नजदीक से जानते हैं। इनकी सेवाओं का कोई मोल नहीं है। उन्होंने कहा कि कैनविन से समाजसेवा करना भी हम सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाओं की समाज को बहुत जरूरत है। कैनविन हमेशा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरता है। उनकी शुभकामनाएं कैनविन के साथ हैं।
उप-सिविल सर्जन डा. नरेश गर्ग ने कहा कि अपने स्तर गुरुग्राम में हेल्थ सर्विसेज देते हुए सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का आमजन को लाभ पहुंचाकर कैनविन अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को सिरे चढ़ाने में निजी संस्थाओं, संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विशेषकर वह संस्थान जो चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। डा. वोहरा ने कहा कि पहले तो प्रयास यही रहे कि हम बीमारियों से दूर रहें। अपना खान-पान सुधारें। हमारा स्वास्थ्य अगर सही होगा तो हम किसी भी परिस्थिति से बाहर निकल सकते हैंं। उन्होंने सभी से यह आह्वान किया कि अपनी सेहत को सदा दुरुस्त रखें।
गुरुग्राम नर्सिंग होम एवं डायगनोस्टिक एसोसिएशन के प्रधान डा. राजेश कटारिया ने भी गोयल बंधुओं के कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि कैनविन फाउंडेशन से जो स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का जो प्रयास है, वह अनूठा काम है। कैनविन ने जिस तरह से गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्रों में पॉलिक्लीनिक शुरू किए हैं, आम और गरीब आदमी इनका आभारी है। हजारों के टैस्ट व अन्य जांच यहां चंद रुपयों में हो जाती है।
आरडब्ल्यूए आरडी सिटी प्रधान प्रवीन यादव ने कहा कि दोनों भाइयों ने गुरुग्राम के पर्यावरण को सुधारने और गुरुग्राम के लोगों की सेहत को सुधारने का काम किया है। लोग तो काम से भागते हैं और ये आगे आकर पूछते हैैं कि कुछ काम हो तो उन्हें सेवा का अवसर दें। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला समिति की जिला अध्यक्ष समता सिंगला ने कविता सुनाई।
गुरुग्राम में वंदे भारत ट्रेन का ठहराव: डा. डीपी गोयल
डा. डीपी गोयल ने कहा कि मई महीने में कैनविन आरोगय अस्पताल की शुरुआत होगी। वहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करके गुरुग्राम की जनता को स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैनविन का यही प्रयास है कि हम गुरुग्राम में स्वास्थ्य सुविधाओं को निम्न से उच्च स्तर तक लेकर जाएं। उच्च स्तरीय सुविधाएं आम आदमी को भी मिलें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर गुरुग्राम में एक नई तरह की समाजसेवा करने के पक्ष में हैं। ऐसी सेवा जिससे आम और गरीब आदमी को सीधे लाभ मिले। स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण विषय है और कैनविन ने इसकी ही शुरुआत की।
गुरुग्राम के लिए है बड़ी प्लानिंग: नवीन गोयल
नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के हर विषय पर बड़ी प्लानिंग कर रखी है। गुरुग्राम की जनता का साथ चाहिए। सेहत के साथ लोगों के दैनिक जीवन में रोजमर्रा का चिंता करना भी हमारा फर्ज है। पिछले दिनों कराए गए कार्यों को लेकर नवीन गोयल ने कहा कि सब जानते हैं कि बसई रोड पर आटो मार्केट कूड़े का डंपिंग स्टेशन बन गया था। प्रयास किए और सफल हुए। अब वहां पर खेल का मैदान नजर आता है और बच्चे, युवा वहां पर खेलते नजर आते हैं। इससे पहले भी बहुत से बड़े काम के लिए प्रयास किए। उत्तराखंड तक बसों के संचालन को मात्र 15 में काम पूरा करवाया। इसके लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का तहे दिल से धन्यवाद है, जिन्होंने जनता की मांग को पूरा करके अंतरराज्यीय परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य होने के नाते डा. डीपी गोयल ने रेल सेवाओं पर काफी काम किया है। वंदे भारत का गुरुग्राम में ठहराव के प्रयास किए और अब वंदे भारत ट्रेन का यहां ठहराव होगा। दिल्ली से सिरसा तक रेल का रूट गुरुग्राम से हो गया है। इससे दैनिक यात्रियों को काफी लाभ मिला है। हरियाणा एक्सप्रेस रेल जो पहले वाया रोहतक सिरसा जाती थी, अब वह वाया गुरुग्राम सिरसा तक जाती है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। कार्यक्रम में आनंद लाफ्टर क्लब से आनंद तायल व टीम, डा. विनोद धर्मानी, सतीश धर्मानी, धनराज केडिया, एमएल सिंगला, पुनीत पाहवा, पूर्व प्रधान सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए ्रअमीर यादव, कृष्ण रोहिल्ला, गजेंद्र गुप्ता, नेहा अग्रवाल, हरीश यादव, विजयपाल यादव, कर्नल रोशन लाल, भाविप अध्यक्ष रिषी अग्रवाल, संदीप गुता, राजकुमार सांगवान बॉक्सर, अंबिका प्रसाद, बाली पंडित, गगन गोयल, ललित क्रांतिकारी, पारस बक्सी, जगतार सिंह, सुल्तान वाल्मीकि, धर्मेंद्र तंवर सेक्टर-67 आरडब्ल्यूए प्रधान, सुरेश काला, करण सिंह बिष्ट, अपूर्वा खंडेलवाल, रीमा नारंग, मुंजाल सभा के प्रधान चंद्रपाल, हेमराज गुप्ता, एसएन कादयान, कर्नल आरके शर्मा, रितु, दीपचंद फौजी, रामकुमार, बालकिशन हुड्डा, महेंद्र यादव समेत अनेक लोगों ने शिरकत की।