-जीजेयू हिसार में आयोजित किया जा रहा है युवा सम्मेलन

गुरुग्राम। राष्ट्रीय सनातन महासंघ के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज के सानिध्य में महासंघ की ओर से रविवार को 3 दिसम्बर को गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में होने जा रहे युवा सम्मेलन में गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा से युवा शिरकत करेंगे। इसकी तैयारियों के लिए भी स्वयं युवाओं ने ही मोर्चा संभाला है।
पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के सह-संयोजक नवीन गोयल के मुताबिक इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। अध्यक्षता नगर निगम हिसार के मेयर गौतम सरदाना करेंगे।

नवीन गोयल ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज जी की ओर से पांच मुख्य उद्देश्यों को लेकर राष्ट्रीय सनातन महासंघ स्थापित किया गया है, ये उद्देश्यहैं-देश भक्ति, नशा मुक्ति, मातृ-पितृ वंदन, जरूरतमंदों की सेवा व दृढ़ अनुशासन। इन्हीं उद्देश्यों को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश ही नहीं देश के युवाओं को महासंघ से जोड़ा जाएगा, ताकि युवा देश और समाज की सेवा में अपना योगदान दे सकें। यह महासंघ एक तरह से संस्कारों की शाला होगा। इसमें युवाओं को नशे आदि से दूर रहकर महासंघ से जुडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नवीन गोयल ने कहा कि हिसार में हो रहे सम्मेलन में प्रदेशभर से 36 बिरादरी के युवाओं की भागीदारी होगी। नवीन गोयल ने कहा कि हमारी संस्कृति संस्कारों से ओत-प्रोत है। हमारे युवा नशे से दूर रहें। देशभक्ति का उनमें जज्बा हो। माता-पिता की सेवा, असहायों की सेवा और अनुशासन युवाओं की प्राथमिकताओं में हो, यही इस सम्मेलन का संदेश रहेगा।

युवाओं के लिए ऐतिहासिक होगा यह कार्यक्रम: सतीश ग्रोवर

समाजसेवी सतीश ग्रोवर ने कहा कि युवाओं के लिए यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। युवाओं को सही दिशा देने के साथ उनका संतों के द्वारा मार्गदर्शन अपने आप में खास होगा। यह सिर्फ एक सम्मेलन नहीं है, हमारी युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन, प्रेरणा, शिक्षा और संस्कार देने का आयोजन है। हम सबकी भागीदारी इस कार्यक्रम को और भव्य बनाएगी। नवीन गोयल ने कहा कि हमें अपने राष्ट्र के लिए जरूर कुछ सोचना चाहिए। देश हमें बहुत कुछ देता है, हमें भी अपने देश के लिए कुछ देना चाहिए, देने की सोच के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है।

नवीन गोयल ने बताया कि इस सम्मेलन की कामयाबी के लिए राकेश तंवर, सचिन, कपिल, हेमंत, देओशांत, दक्ष, मयंक गांधी, धीरक, धनराज, कनिष्क, रोहित, कार्तिक, सुधांश, राहुल, सुशैन, अभिषेक, बलराम, सुनील राव, राकेश तंवर, विनय, मनीष ज्योति पार्क, ललित, अभिषेक, हेमांक, हार्दिक, विवेक, जगदीप, बलराम, विशेष, ईशु, संदीप भारद्वाज, राकेश, सचिन, जगमोहन, मानू, चेतन, अर्पित, मुकुल हुड्डा, अर्पित, मोनू, देव, हिमांशु, निशांत, शालिन आदि युवाओं ने मोर्चा संभाला है। सभी युवा तैयारियों को बारीकी से कर रहे हैं।