-900 मीटर दायरा कम कराने के लिए मिलकर करेंगे प्रयास: नवीन गोयल


-क्षेत्र के लोगों ने किया नवीन गोयल का भव्य स्वागत


गुरुग्राम। रविवार को सुखराली एंक्लेव में पहुंचे पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के समक्ष 900 मीटर एरिया को लेकर लोगों ने अपनी समस्या रखी। इस पर नवीन गोयल ने कहा कि हम सब मिलकर इस विषय को उठाएंगे। इसमें कोई दोराय नहीं कि इस क्षेत्र में लाखों लोगों का वास हो चुका है। इसलिए बीच का रास्ता निकालकर लोगों को राहत दी जानी चाहिए। सरकार से भी आग्रह किया जाएगा कि जनहित में इस काम की ठोस पैरवी हो।


नवीन गोयल रविवार को कैनविन फाउंडेशन की ओर से रविवार को सुखराली एंक्लेव में आयोजित वोटर आईडी व पहचान पत्र कैंप का  उद्घाटन करने पहुंचे थे। नवीन गोयल ने कहा कि आयुध डिपो के 900 मीटर क्षेत्र में आबादी बहुत अधिक बस चुकी है। हम कह सकते हैं कि करीब आधा गुरुग्राम इस क्षेत्र में बसा हुआ है। लोगों ने अपने जीवनभर की पूंजी यहां पर मकान बनाने में लगा दी है। ऐसे में इनके मकानों को क्षति पहुंचाना सही नहीं रहेगा। इसलिए वे इस क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर राज्य और केंद्र सरकार से अनुरोध करते हैं कि लोगों के आशियानों को बचाकर बीच का रास्ता निकाला जाए।

उन्होंने लोगों से भी कहा कि उनकी आवाज को वे उनके साथ मिलकर उठाएंगे। नवीन गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में विकास को जिस तरह से आगे बढ़ाया है, वह हम सब जानते हैं। वे सदा इस बात के पक्षधर रहे हैं कि लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जानी चाहिए। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में प्रदेश, देश के हित में टैक्स देता है। टैक्स का पैसा देश, प्रदेश के विकास पर ही खर्च होता है।

सरकार सुविधाएं मुहैया कराती है। इसलिए जनता का यह हक है कि सरकार उसके लिए अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार आदि उपलब्ध कराए। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी समय-समय पर युवाओं को नौकरियों के पत्र दिए जा रहे हैं। यह उन विपक्षियों को जवाब होता है तो कहते हैं कि सरकार ना तो रोजगार दे रही है ना सुविधाएं। नवीन गोयल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम मनोहर लाल अपने-अपने स्तर पर देश व प्रदेश को ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं।


कैनविन फाउंडेशन की ओर से वोटर आईडी व पहचान पत्र शिविर में काफी लोगों ने लाभ उठाया। नवीन गोयल ने लोगों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए काम जरूर करें। अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सकते हैं। कहीं ना कहीं हमारी गल्तियों के कारण, हमारे द्वारा प्रकृति का दोहन करने के कारण आज स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। हम जो गर्मी झेल रहे हैं यह पेड़ों की कम होती संख्या के कारण है। इस अवसर पर सतबीर राठी, गगन गोयल, महावीर यादव, सतपाल उर्फ पाले, मुकेश, राजकुमार भड़ाना, रविंदर भारद्वाज, राकेश, प्रमोद कुमार, सन्दीप भारद्वाज, होशियार सिंह यादव उपस्थित रहे।