-पॉलीक्लिनिक की श्रृंखला में कैनविन एक कदम और आगे बढ़ा कैनविन
-कैनविन ने पटौदी पुलिस चौकी के पास बनाया है 5वां क्लीनिक
गुरुग्राम। गुरुग्रामवासियों को नए साल के पहले दिन ही कैनविन फाउंडेशन प्रबंधन एक और कैनविन सेवा पॉलीक्लिनिक का तोहफा देने जा रहा है। कैनविन का यह 5वां पॉलिक्लीनिक होगा। पटौदी पुलिस चौकी के पास 4/8 मरला मेन रोड पर कटारिया बिल्डिंग में यह पॉलीक्लिनिक तैयार किया गया है। एक जनवरी 2024 की सुबह 10 बजे इस सेवा पॉलीक्लिनिक का लोकार्पण होगा। लोकार्पण कार्यक्रम पटौदी पुलिस चौकी के पास ही ग्रोवर फार्म हाउस में होगा।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मां शीतला की कृपा और स्वर्गीय माता अंगूरी देवी जी की प्रेरणा का प्रतिफल ये कैनविन सेवा पॉलीक्लिनिक हैं। खुद की बीमारी में उन्होंने आम, गरीब व्यक्ति का दर्द महसूस किया और उन्हें ऐसा काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि माता जी की पे्ररणा ही आज उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए उत्साहित कर रही है। अब यह ध्येय बन गया है कि गुरुग्राम के कोने-कोने में कैनविन की स्वास्थ्य सेवाएं हों, ताकि आम और गरीब व्यक्ति को इनका लाभ मिल सके।
कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल के मुताबिक पटौदी पुलिस चौकी के पास 4/8 मरला मेन रोड पर कटारिया बिल्डिंग में इस 5वें पॉलीक्लिनिक का इस क्षेत्र के आसपास की 20 से अधिक कालोनियों को लाभ मिलेगा। इसके लोकार्पण कार्यक्रम में आश्रम हरि मंदिर पटौदी के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय संसदीय बोर्ड व केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा की सदस्या डा. सुधा यादव होंगी। आश्रम श्री हरि मंदिर फरूखनगर के अधिष्ठाता डा. स्वामी उमानंद जी महाराज का शुभाशीष मिलेगा। सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे। डा. डीके झाम्ब विशिष्ट अतिथि होंगे। प्रमुख शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर मंच का संचालन करेंगे।
नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम की जनता की सेहत दुरुस्त रखने के लिए कैनविन फाउंडेशन कटिबद्ध है। पूरी तैयारियों के साथ पॉलीक्लिनिक की श्रृंखला में इजाफा किया जा रहा है। अब से पहले गीता भवन न्यू कालोनी में, राजेंद्रा पार्क में, अशोक विहार में और सेक्टर-45 में कैनविन पॉलीक्लिनिक स्थापित किए गए हैं। इनमें अब तक गुरुग्राम के हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। न्यू रेलवे रोड पर कैनविन आरोग्य धाम में भी लोग नियमित बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।