गुरुग्राम के सुभाष नगर में लोगों के बीच चर्चा करते नवीन गोयल।

-पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने का किया अनुरोध

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने सोमवार को सुभाष नगर में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने पेयजल आपूर्ति सही नहीं होने की बात कही। नवीन गोयल ने कहा कि इस समस्या के समाधान के वे प्रयास करेंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का भी अनुरोध किया, ताकि पर्यावरण प्रदूषण को खत्म किया जा सके।

नवीन गोयल ने कहा कि बिजली-पानी की सुविधा 24 घंटे प्रदेश में दी जा रही है। थोड़ी-बहुत दिक्कतों को अगर छोड़ दिया जाए तो किसी भी सप्लाई में कोई समस्या नहीं आ रही। प्रदेश सरकार सभी सुविधाओं को बेहतर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। जनसुविधाओं में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही। बिजली की बात करें तो बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बिजली की सुविधा को काफी बेहतर किया है। घरेलू हो या औद्योगिक, दोनों ही विकल्पों में बिजली सुचारू और पूरी दी जा रही है। एक समय था जब बिजली की आंख-मिचौली खत्म नहीं होती थी। लोग जून की तपती गर्मी में ङ्क्षबजली के कटों और बिजली कटों से पानी की किल्लत को लेकर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आते थे। पिछले 9 साल में धीरे-धीरे सुधार करके लोगों को यह दोनों सुविधाएं बेहतर करके दी जा रही हैं। अब लोग सड़कों पर नहीं उतरते। वे आराम से गर्मी में अपने घरों में रहते हैं।

नवीन गोयल ने कहा कि मशीनरी के कारण कई बार कोई फाल्ट आ जाए तो वह अलग बात है, लेकिन सामान्य तौर पर बिजली और पानी निर्बाध सप्लाई हो रहे हैं। सुभाष नगर में पानी की सप्लाई को लेकर वे अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कुलवंत सिंह चौहान, रामकिशन दहिया, चरण सिंह गोठवाल, गुरमीत, पवन कुमार, स्वीटी पाहुजा, लक्ष्मी यादव, प्रीति व अन्य सम्मानितजन मौजूद रहे।