प्रयास एवं सेवाएं

प्रयास एवं सेवाएं

  • पीने के पानी के 2832+ टैंकर जनता तक पहुंचाए।
  • सीवर के ढ़क्कन, सीवर ओवर फ्लो, स्ट्रीट लाइट की 7000+ complaints का समाधान करवाया।
  • Plastic Free मुहिम – 2,25,500 कपड़े/ जूट के थैले बांटे।
  • Before After मुहिम – गुरुग्राम के 315 स्थानों की सफाई करवाकर वहाँ सौंदर्यीकरण करवाया।
  • Air Quality Index मुहिम – गुरुग्राम में 512 टैंकरों से जल छिड़काव करवाया।
  • घर-घर पौधा मुहिम – 32,500 पौधे गुरुग्राम के घर-घर पहुँचाये।
  • 1,62,500 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया।
  •  पुलिस, प्रशासन और आम जनता को 41,500+ मास्क और सेनेटाइजर बंटवाए।
  •  राज्य सरकार के सहयोग से 2,578 कोरोना परीक्षण शिविर लगवाए, जिसमें 2,54,000+ निःशुल्क कोविड- 19 परीक्षण किए गए।
  • 27 डॉक्टर्स का पैनल बनाकर 7,526 लोगों को ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श दिलवाया जिसमें लगभग 1300+ अति गरीब लोगों को निःशुल्क परामर्श दिलवाया।
  • कोरोना काल की संकट की घड़ी में COVID care center बनाकर मरीजों को बेड उपलब्ध करवाए।
  • कोविड सेंटर बनाकर मरीजों को चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ प्राणवायु रूपी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई।
  • 353 दानकर्ताओं द्वारा प्लाज्मा दान करवाया, जिससे 702 अति जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाने में मदद मिली।
  •  61,400 लोगों को मुफ्त होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर (आर्सेनिकम एल्बम 30) घर-घर बंटवाए।
  • 982 कोविड वैक्सीन कैंप लगवाए।
 
  • निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा’ के तहत अबतक लगभग 6000 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं और यह सेवा निरंतर जारी है।
  • 30,256 मरीजों को गुरुग्राम के अलग-अलग अस्पतालों (मेदांता, आर्टिमिस, फोर्टिस, पारस एवं अन्य) में चिकित्सा बिलों में छूट दिलाई।
  • 6224 जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान की सुविधा उपलब्ध करवाई।
  • 1956 मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाए।
  • गुरुग्राम में पाँच कैनविन सेवा पॉलीक्लिनिक्स (राजेंद्र पार्क, न्यू कॉलोनी, सेक्टर 45, अशोक विहार एवं 4/8 मरला) बनाकर एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा मात्र 100 रु में 174256 मरीजों को ओ.पी.डी, फिजियोथेरेपी, डेंटल, नेत्र- विशेषज्ञ इत्यादि चिकित्सा परामर्श की सेवाएं उपलब्ध करवाई व निरंतर सेवा जारी है।
  • गुरुग्राम की अलग-अलग लैबों से 24,242 आमजन को लैब टेस्ट में 10-40% तक छूट दिलवाई।
  • 394+ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करवाया जो निरंतर जारी है।
  • 40000+ व्यक्तियों को फाउंडेशन की मुफ्त सदस्यता दी गई।
  • 17% छूट के साथ 87,146 दवाओं की होम डिलीवरी कराई।
  • रेल सेवा शुरुआत या परिचालन योगदान :
  • चंडीगढ़ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (20977), दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन (14087/14088), दिल्ली-फर्रुखनगर (04030/04901), दिल्ली-बाड़मेर वाया गुरुग्राम (20487/20488), दिल्ली-रेवाड़ी वाया गुरुग्राम (04990)
  • राजेंद्र पार्क से न्यू पालम विहार सड़क का निर्माण करवाया
  • पटेल नगर में 66kv बिजली की तारों को हटवाने में अहम भूमिका निभाई
  • बाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 2 करोड़ 48 लाख रु स्वीकृत करवाए
  • हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम से खाटूश्याम, टनकपुर, रामनगर और जयपुर वॉल्वो बस चलवाई
  • राजेंद्र पार्क से गुरुग्राम बस स्टैंड और हुडा सिटी सेंटर के बीच सिटी बस सेवा पुनः शुरू की गई
  • सदर बाजार में 5 Toilets की मरम्मत
  • Open Gym – मियांवाली कॉलोनी, मदनपुरी पार्क व अन्य कॉलोनी
  • बिजली कनेक्शन – 16 बिल्डर सोसाइटीज में बंद पड़े कनेक्शन जुड़वाए
  • मदनपुरी में वर्षों पुराने अवैध खत्ते को साफ कर सौंदर्यीकरण किया
  • राजेंद्र पार्क, रामनगर, सेक्टर-52, न्यू कॉलोनी, शिवपुरी, मियांवाली और अन्य कॉलोनियों के पार्कों की मेंटेनेंस
  • पटेल नगर से अन्य जगह स्थानांतरित हुई UPHC को पुनः स्थापित करवाया
  • राजेंद्र पार्क के पेंशन धारकों की समस्या का समाधान करवाया
  • गुरुग्राम के कई इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़‌वाई
  • भगवान वाल्मीकि जी द्वार (नई बस्ती) का जीर्णोद्धार करवाया
  • कालोनियों में झुके-टूटे बिजली के खम्भों को ठीक करवाया एवं ट्रांसफार्मर भी लगवाए
जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करें