Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the post-grid-carousel-ultimate domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/vhosts/naveengoyal.in/httpdocs/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/vhosts/naveengoyal.in/httpdocs/wp-includes/functions.php on line 6114
प्रयास एवं सेवाएं | Naveen Goyal

प्रयास एवं सेवाएं

प्रयास एवं सेवाएं

  • पीने के पानी के 2832+ टैंकर जनता तक पहुंचाए।
  • सीवर के ढ़क्कन, सीवर ओवर फ्लो, स्ट्रीट लाइट की 7000+ complaints का समाधान करवाया।
  • Plastic Free मुहिम – 2,25,500 कपड़े/ जूट के थैले बांटे।
  • Before After मुहिम – गुरुग्राम के 315 स्थानों की सफाई करवाकर वहाँ सौंदर्यीकरण करवाया।
  • Air Quality Index मुहिम – गुरुग्राम में 512 टैंकरों से जल छिड़काव करवाया।
  • घर-घर पौधा मुहिम – 32,500 पौधे गुरुग्राम के घर-घर पहुँचाये।
  • 1,62,500 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया।
  •  पुलिस, प्रशासन और आम जनता को 41,500+ मास्क और सेनेटाइजर बंटवाए।
  •  राज्य सरकार के सहयोग से 2,578 कोरोना परीक्षण शिविर लगवाए, जिसमें 2,54,000+ निःशुल्क कोविड- 19 परीक्षण किए गए।
  • 27 डॉक्टर्स का पैनल बनाकर 7,526 लोगों को ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श दिलवाया जिसमें लगभग 1300+ अति गरीब लोगों को निःशुल्क परामर्श दिलवाया।
  • कोरोना काल की संकट की घड़ी में COVID care center बनाकर मरीजों को बेड उपलब्ध करवाए।
  • कोविड सेंटर बनाकर मरीजों को चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ प्राणवायु रूपी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई।
  • 353 दानकर्ताओं द्वारा प्लाज्मा दान करवाया, जिससे 702 अति जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाने में मदद मिली।
  •  61,400 लोगों को मुफ्त होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर (आर्सेनिकम एल्बम 30) घर-घर बंटवाए।
  • 982 कोविड वैक्सीन कैंप लगवाए।
 
  • निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा’ के तहत अबतक लगभग 6000 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं और यह सेवा निरंतर जारी है।
  • 30,256 मरीजों को गुरुग्राम के अलग-अलग अस्पतालों (मेदांता, आर्टिमिस, फोर्टिस, पारस एवं अन्य) में चिकित्सा बिलों में छूट दिलाई।
  • 6224 जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान की सुविधा उपलब्ध करवाई।
  • 1956 मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाए।
  • गुरुग्राम में पाँच कैनविन सेवा पॉलीक्लिनिक्स (राजेंद्र पार्क, न्यू कॉलोनी, सेक्टर 45, अशोक विहार एवं 4/8 मरला) बनाकर एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा मात्र 100 रु में 174256 मरीजों को ओ.पी.डी, फिजियोथेरेपी, डेंटल, नेत्र- विशेषज्ञ इत्यादि चिकित्सा परामर्श की सेवाएं उपलब्ध करवाई व निरंतर सेवा जारी है।
  • गुरुग्राम की अलग-अलग लैबों से 24,242 आमजन को लैब टेस्ट में 10-40% तक छूट दिलवाई।
  • 394+ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करवाया जो निरंतर जारी है।
  • 40000+ व्यक्तियों को फाउंडेशन की मुफ्त सदस्यता दी गई।
  • 17% छूट के साथ 87,146 दवाओं की होम डिलीवरी कराई।
  • रेल सेवा शुरुआत या परिचालन योगदान :
  • चंडीगढ़ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (20977), दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन (14087/14088), दिल्ली-फर्रुखनगर (04030/04901), दिल्ली-बाड़मेर वाया गुरुग्राम (20487/20488), दिल्ली-रेवाड़ी वाया गुरुग्राम (04990)
  • राजेंद्र पार्क से न्यू पालम विहार सड़क का निर्माण करवाया
  • पटेल नगर में 66kv बिजली की तारों को हटवाने में अहम भूमिका निभाई
  • बाल्मीकि चौपाल के निर्माण के लिए 2 करोड़ 48 लाख रु स्वीकृत करवाए
  • हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम से खाटूश्याम, टनकपुर, रामनगर और जयपुर वॉल्वो बस चलवाई
  • राजेंद्र पार्क से गुरुग्राम बस स्टैंड और हुडा सिटी सेंटर के बीच सिटी बस सेवा पुनः शुरू की गई
  • सदर बाजार में 5 Toilets की मरम्मत
  • Open Gym – मियांवाली कॉलोनी, मदनपुरी पार्क व अन्य कॉलोनी
  • बिजली कनेक्शन – 16 बिल्डर सोसाइटीज में बंद पड़े कनेक्शन जुड़वाए
  • मदनपुरी में वर्षों पुराने अवैध खत्ते को साफ कर सौंदर्यीकरण किया
  • राजेंद्र पार्क, रामनगर, सेक्टर-52, न्यू कॉलोनी, शिवपुरी, मियांवाली और अन्य कॉलोनियों के पार्कों की मेंटेनेंस
  • पटेल नगर से अन्य जगह स्थानांतरित हुई UPHC को पुनः स्थापित करवाया
  • राजेंद्र पार्क के पेंशन धारकों की समस्या का समाधान करवाया
  • गुरुग्राम के कई इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़‌वाई
  • भगवान वाल्मीकि जी द्वार (नई बस्ती) का जीर्णोद्धार करवाया
  • कालोनियों में झुके-टूटे बिजली के खम्भों को ठीक करवाया एवं ट्रांसफार्मर भी लगवाए
जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करें