भगवान वाल्मीकि का जीवन देता है श्रेष्ठ व्यक्ति बनने की प्रेरणा: नवीन गोयल
–संस्कृत रामायण का रचना करके वे श्रेष्ठ कहलाए
-रामायण महाकाव्य हमें जीवन के सत्य, कर्तव्य से कराता है परिचित
-हर घर में पढ़े जाने चाहिए रामायण और गीता ग्रंथ
गुरुग्राम। रविवार को यहां पुराना रेलवे रोड स्थित नई बस्ती में भगवान वाल्मीकि की जयंती भव्यता से मनाई गबई। इस समारोह में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल मुख्य अतिथि रहे। मेयर मधु आजाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद दलीप साहनी, पार्षद रजनी साहनी, योगेंद्र सारवान, अनिल अटवाल जिला माइनिंग अधिकारी मौजूद रहे। नवीन गोयल ने यहां भव्य आयोजन के लिए भगवान वाल्मीकि समाज कल्याण सभा को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान भगवान वाल्मीकि द्वार का भी उद्घाटन किया गया।
मेयर मधु आजाद ने कहा कि भगवान वाल्लीकि का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है। हर कोई उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए समाज में भलाई के काम करे। हम समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना जरा सा भी योगदान देते हैं तो वह एक समय में बहुत बड़ा हो सकता है। इच्छाशक्ति हमारी उस काम के प्रति होनी चाहिए। भगवान वाल्मीकि ने ऐसे धार्मिक महाकाव्य की रचना करके हिंदुओं की आस्था को मजबूत बनाने का काम किया।