गुरुग्राम से कुलाना तक आकर्षण का केंद्र रहा  नवीन गोयल का 171 गाडिय़ों का काफिला
-हिंदू ह्दय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण समारोह में पहुंचा काफिला
-रास्ते भर लगाते रहे पृथ्वी राज चौहान, नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ओमप्रकाश धनखड़ के नारे

गुरुग्राम। हिंदू ह्दय सम्राट पृथ्वीराज चौहान अमर रहे, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, सीएम मनोहर लाल जिंदाबाद, ओमप्रकाश धनखड़ जिंदाबाद। कुछ इसी तरह के नारे रविवार को गुरुग्राम से झज्जर जिला के गांव कुलाना तक सुनाई देते रहे। झज्जर में पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के अनावरण समारोह में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल 171 गाडिय़ों के काफिले के साथ पहुंचे। इसी काफिले में लगाए गए नारों से लोगों का ध्यान काफिले पर ही टिका रहा।
रविवार को कुलाना गांव में पृथ्वीराज चौहान की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे। इस समारोह में भाजपा हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में गुरुग्राम से नवीन गोयल ने विशेष तैयारी के साथ कुलाना के लिए कूच किया। रोहतक में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में धारा 370 को हटाने के लिए यादगार बनाने को जिस तरह नवीन गोयल 370 गाडिय़ों के काफिले के साथ गए थे, ठीक उसी तरह से कुलाना में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण समारोह में वे 171 गाडिय़ों के काफिले के साथ पहुंचे। उनके काफिले में कार्यकर्ताओं का जोश और जुनून देखते ही बनता था। नवीन गोयल के एक बुलावे पर हजारों कार्यकर्ताओं ने कुलाना रैली में जाने की तैयार की और रविवार की सुबह रवानगी की। नवीन गोयल ने कहा कि हिंदू ह्दय सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 50 लाख रुपये के खर्च से 16 फीट ऊंची प्रतिमा लगाकर उनका सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस कथन पर भी खुशी जाहिर की, जिसमें उन्होंने अग्रिवीरों को चार साल तक सेना में नौकरी के बाद वापस आने पर रोजगार की गारंटी दी है। यह सरकार का युवाओं के हित में बड़ा कदम है। इससे युवाओं में सैनिक बनने का जज्बा और अधिक मजबूत होगा। झज्जर में राजपूत भवन बनाने की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज का दिल जीतने का काम किया है।
झज्जर जिले में सड़कों के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये देने का एलान और गांवों के विकास के लिए पंचायतों के माध्यम से 100 करोड़ रुपये देने की घोषणा सराहनीय रही। जिले के मातनहेल गांव में सैनिक स्कूल बनाने  की मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रक्षा मंत्री के समक्ष रखी। नवीन गोयल ने इस समारोह में गुरुग्राम से पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं का ह्दय से आभार जताया।