-सेक्टर-5 में गजेंद्र गुप्ता के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने रविवार को सेक्टर-5 में समाजसेवी एवं भाजपा नेता गजेंद्र गुप्ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हवन का भी आयोजन किया गया। नगर निगम चुनावों की तैयारी कर रहे गजेंद्र गुप्ता लंबे समय से अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। गजेद्र गुप्ता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के असिस्टेंट गवर्नर भी हैं।
गजेंद्र गुप्ता के कार्यालय का उद्घाटन कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नवीन गोयल ने कहा कि उनका जनहित में काम क्षेत्र का हर व्यक्ति  जानता है। काफी समय से वे अपने वार्ड में सफाई के काम को पूरी तन्मयता से करते आ रहे हैं। इसी से पता चलता है कि वे अपने क्षेत्र में भविष्य में किस तरह से काम करेंगे। नवीन गोयल ने कहा कि अच्छे और सच्चे लोगों का राजनीति में आना जरूरी है। भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिस तरह से देश, प्रदेश की समर्पण भावना से सेवा कर रहे हैं, वह भविष्य के नेताओं को भी प्रभावित और प्रेरित कर रहे हैं। उन्हें महापुरुष मानकर नए नेता प्रेरणा ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे गजेंद्र गुप्ता को नगर निगम चुनाव में टिकट दिलाने का भी प्रयास करेंगे। डा. डीपी गोयल ने कहा कि रोटरी ब्लड बैंक के माध्यम से भी गजेंद्र गुप्ता समाजसेवा के कार्यों में अग्रणी रहे हैं। उनके द्वारा शुरू किए गए जनहित के काम ही उनकी पहचान हैं। समाजसेवा में उनकी सक्रियता हर जगह नजर आती है।


गजेंद्र गुप्ता ने इस अवसर पर पधारे सभी अतिथियों, क्षेत्र के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि वे जिस तरह से वर्तमान में जनसेवा के कार्यों को कर रहे हैं, भविष्य में इससे भी ज्यादा सक्रियता होगी। जनसेवा का ध्येय वे लेकर चले हैं। अपने वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कराना उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।
इस अवसर पर समाजसेवी सतीश ग्रोवर, पवन सपरा, इंद्र मेहता, पुष्कर राज शर्मा, तिलक राज अदलखा, चंद्र तलूजा, गोविंद सलूजा, अनिल टंडन, जयदयाल शर्मा, विनोद बंसल, जगगी ठेकेदार, ललित कटारिया, अशोक सैनी, महावीर सैनी, गगन गोयल, आशा गोयल, मुकेश शर्मा, मंदीप किशोर गोयल, पवन जिंदल, हितेश गुप्ता, विनय शंकर गुप्ता, दिनेश गुप्ता, नितिन तनेजा, अरुण अग्रवाल, आरजी अग्रवाल, रविंद्र यादव, अभय जैन, गिरीश बंसल, दुर्गानंद झा, रणधीर, सुंदर सिंह, बसती सिंगला, संजय तंवर, प्रमोद कुमार, विनोद कुमार, आकाश गुप्ता, विवेक गुप्ता, अत्तर सिंह संधू, धर्म सिंह संधू, ओपी शर्मा, बिजेंद्र ङ्क्षसह दलाल, रणधीर सिंह सिंगोरा, सुखबीर कटारिया, अशोक कुमार, मास्टर ओमप्रकाश अरोड़ा, सुंदर दास अग्रवाल, विजय अग्रवाल, राम बिलास मौजूद रहे।