Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the post-grid-carousel-ultimate domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/vhosts/naveengoyal.in/httpdocs/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/vhosts/naveengoyal.in/httpdocs/wp-includes/functions.php on line 6114
Naveen Goyal | Independent Candidate Gurugram Constituency

Home

काम ही पहचान कोरोना काल में CANWINN FOUNDATION ने सबसे अधिक प्लाज्मा डोनेशन का कार्य करवाया और सभी जरूरतमंदों को प्लाज्मा दिलवाया। कोविड सेंटर बनाकर काफी मरीजों को चिकित्सा मुहैया करवाई ... Read More मैं नवीन गोयल पिछले 11 वर्षों से सक्रिय व्यक्ति के रूप में आपकी सेवा में निरंतर प्रयास कर रहा हूँ। आपके आशीर्वाद से मुझे गुरुग्राम के लोगों का विश्वास मिला है Read More लड़ेंगे जीतेंगे
अब जीतेगा गुरुग्राम
Slide Slide Naveen goyal Slide
घोषणा पत्र

हमारा घोषणा पत्र 1000 से अधिक लोगों के सुझावों पर आधारित है, जिसमें शहर को विकसित करने और प्रत्येक नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने का लक्ष्य है। यह केवल इन्हीं बिंदुओं तक सीमित नहीं रहेगा; जनता के सुझावों के अनुसार समय-समय पर नई योजनाएं भी क्रियान्वित की जाएंगी।

मेरे प्रिय साथियों,

आप सभी के आशीर्वाद और शीतला माता की कृपा से, मैंने भाजपा के कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में 11 वर्षों तक पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम किया है। चुनावी रैलियों से लेकर पार्टी को जोड़ने तक, मैंने हर मोर्चे पर अपनी पूरी ताकत लगाई। पार्टी में रहते हुए जिला सचिव, पर्यावरण संरक्षण के प्रदेश संयोजक और व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में मैंने अपनी जिम्मेदारियों को निभाया।

प्रधानमंत्री जी के ‘प्लास्टिक मुक्त भारत’ और ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए, हमने ‘क्लीन गुरुग्राम’ और ‘ग्रीन गुरुग्राम’ जैसे अभियानों के तहत घर-घर पौधे बांटे और सफाई व जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। 2013 से 2024 तक के लोकसभा चुनावों में, विशेष रूप से राव इंद्रजीत जी के चुनावों में, मैंने 30 कॉलोनियों में डोर-टू-डोर जाकर पूरे जोश और मेहनत से काम किया। फिर भी, पार्टी ने मेरी टिकट काट दी। मैं आपसे पूछना चाहता हूँ, क्या मेरा कसूर अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा है?  सभी संस्थाओं, सभी एनजीओ व 36 बिरादरी के गणमान्य लोगों के आदेश और आशीर्वाद से, मैं विकसित गुरुग्राम का संकल्प लेकर गुरुग्राम विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहा हूं। यह यात्रा आसान नहीं होगी, लेकिन हम मिलकर इसे संभव बनाएंगे।

हमारा उद्देश्य है एक ऐसा गुरुग्राम बनाना जहाँ हर परिवार को अच्छी शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और जनसुविधाएँ मिल सकें। चमचमाती सड़कें, बेहतर सीवर सिस्टम, साफ-सुथरे मोहल्ले, हर घर तक पानी और बिजली, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रभावी कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता होगी। मेरा सपना है गुरुग्राम के हर नागरिक के सपने को साकार करना।

अपने गुरुग्राम शहर के लिए सरकार के माध्यम से ये सारे काम करवाने का प्रयास करूँगा

* गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार, यू.पी व बिहार के प्रवासी भाइयों के लिए नई ट्रेनें चलवाना

* सरकार द्वारा शुरु किए गए विकास कार्य तय समय में पूर्ण करवाने का प्रयास (शीतला माता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सदर बाज़ार में मल्टीलेवल पार्किंग बनेगी, कांकरोला गांव में बनेगा विश्वविद्यालय)

* छोटी सीवर लाइन को बड़ा करने के साथ सीवरेज की समस्या का स्थायी समाधान

* स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की तर्ज पर टॉप 10 स्वच्छ शहरों की सूची में गुरुग्राम को लाना

* श्रमिकों के लिए कॉलोनी, कैंटीन निर्माण एवं मेडिकल कैंप का आयोजन

* आयुध डिपो के क्षेत्र को 900 मीटर से 100 मीटर (फरीदाबाद की तर्ज पर) में करने का प्रयास

* बेहतर आवागमन हेतु सड़कों का निर्माण

* ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार (शीतला माता रोड, ओल्ड रेलवे रोड और न्यू रेलवे रोड पर एलिवेटेड हाई-वे का होगा निर्माण)

* गुरुग्राम में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराना

* ऑटो चालकों को सर्वसुविधायुक्त ऑटो स्टैंड की व्यवस्था कराना

* आर्य समाज का सेंट्रलाइज ऑडिटोरियम बनवाना (जिन समाजों की गुरुग्राम में धर्मशाला नहीं हैं उनकी धर्मशाला बनवाना)

* खांडसा रोड पर अनाज मंडी के फड़ व शेड का निर्माण

* गुरुग्राम को AI पार्क के रूप में विकसित करना

* पुराने गुरुग्राम का एक रोड मॉडल रोड़ के रूप में विकसित करना

* प्रस्तावित समय में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का कार्य पूर्ण कराना

* अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडोर स्विमिंग पूल का निर्माण

* ऐतिहासिक स्थानों का सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण (फारुखनगर किला, शीश महल, बादशाहपुर किला, जॉन हॉल, दिगम्बर मंदिर)

* अगरतला की तर्ज पर गुरुग्राम में साइंस सिटी एवं चिड़ियाघर

* ट्रांसपोर्टनगर और ऑटोमार्केट का निर्माण

* आमजन के लिए स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था

* जल भराव के समाधान हेतु वॉटर हार्वेस्टिंग, बादशाहपुर व नजफगढ़ ड्रेन से जोड़ने का प्रयास

* महापुरुषों व प्रवासी समाज के नाम पर चौक, मेन रोड, द्वार व भवनों का निर्माण

* पर्यावरण संरक्षण के लिए हर साल ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना व नए पार्कों का निर्माण कराना

* बस स्टैन्ड पर गौशाला मैदान व न्यू कॉलोनी दशहरा ग्राउंड को मल्टीपर्पस यूज हेतु विकसित कराना

* गुरुग्राम से डेयरी के लिए अलग जगह अलॉट कराना ताकि डेयरी बाहर शिफ्ट हो सके

* सोहना अड्डे जैसे भीड़‌भाड़ वाले इलाके में फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराना

* बाजार व ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराना

* जिन कॉलोनियों में कम्युनिटी सेंटर की जरूरत है वहां कम्युनिटी सेंटर का निर्माण (सेक्टर 12, सेक्टर 14, सेक्टर 43, शांति नगर, बेरीवाला बाग, 4/8 मरला)

* जो अन-अप्रूव्ड कॉलोनियां 75% से ऊपर बस चुकी हैं उसको अप्रूव्ड कराना (अमर कॉलोनी, अशोक विहार, शीतला कॉलोनी, सूर्य विहार)

* छठ पर्व के लिए नए घाटों का निर्माण कराना

* प्रदूषण नियंत्रण के लिए इंडस्ट्रियल एरिया में स्मॉग टॉवर लगवाना

* धार्मिक स्थलों के लिए हरियाणा रोडवेज की नई बसों का संचालन

* युवाओं के लिए रोजगार के मेले का सृजन कराना (रोजगार के बेहतर अवसर के लिए सरकारी कॉलेज का हो निर्माण)

* गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर विशाल प्रतिमा व वॉटर बॉडी का निर्माण

* गुरुग्राम में नई फल-फूल व चारा मंडी का निर्माण

* सिविल अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाना

* राजीव चौक पर अंतरराज्यीय प्रस्तावित बस स्टैन्ड निर्माण

* सिग्नेचर टावर से माता शीतला मंदिर तक तीन बड़े द्वार का निर्माण (पांडव द्वार, गुरु द्रोण द्वार, माता शीतला द्वार)

* अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की तर्ज पर नये स्टेडियम का निर्माण

* सदर बाजार के पास सरकारी मेडिकल कॉलेज का काम जल्द शुरू करवाएंगे

* मंदिरों के पास मीट की दुकानों को नए मीट मार्केट में स्थानांतरित कराना

* राजेंद्र पार्क स्थित श्मशान घाट मार्ग पर सुगम आवागमन हेतु अंडर पास का निर्माण

Media Coverage

हमारी संस्था

Canwinn Foundation

हमारा रिपोर्ट कार्ड

नवीन गोयल जी द्वारा किये गए कार्य

हमारा VISION

हमारा MANIFESTO

हमें क्यों चुनें

5

गुरुग्राम की आस, कांच का गिलास नवीन गोयल आपके साथ 

गुरुग्राम, हमारे सपनों का शहर, जहाँ हर दिन कुछ नया और अनोखा रचने का मौका मिलता है। यहां की तेज़ी से बदलती जिंदगी और विकास की संभावनाओं के बीच, एक ऐसा नेता चाहिए जो हमारे भविष्य को सही दिशा दे सके, हमारी उम्मीदों को साकार कर सके।

नवीन गोयल ने हमेशा से ही जनता की सेवा को अपना सबसे बड़ा कर्तव्य माना है। चाहे शहर की सड़कों को बेहतर बनाना हो, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करना हो या शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाना हो, नवीन गोयल ने गुरुग्राम की हर एक समस्या को अपनी प्राथमिकता बनाया है। उनका चुनाव चिन्ह ‘कांच का गिलास’ है, जो इस बात का प्रतीक है कि वह आपके विकास और आपकी आशाओं को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार है।

कांच का गिलास केवल एक प्रतीक नहीं है, यह उस भरोसे और पारदर्शिता का प्रतीक है, जो वे राजनीति में लाना चाहते हैं। यह चुनाव चिन्ह दर्शाता है कि आपकी हर छोटी-बड़ी समस्या को सुनना, समझना और उसका समाधान करना ही उनका मकसद है।

आज जब आप अपने वोट की ताकत का इस्तेमाल करेंगे तो यह याद रखें कि आपका वोट सिर्फ एक नाम के लिए नहीं है, यह आपके बच्चों के बेहतर भविष्य व गुरुग्राम की समृद्धि के लिए है। कांच का गिलास उठाइए और एक ऐसे नेता का साथ दीजिए जो आपकी जरूरतों को प्राथमिकता देता है।

जनहित की दिशा में किए गए प्रयास

पर्यावरण एवं वन संरक्षण अभियान

वन संरक्षण अभियान : प्रदेश के सभी 22 जिलों में लाखों की संख्या में वृक्षारोपण करवाया। गत वर्ष लगभग 23,500 पौधे गुरुग्राम में घर-घर पहुंचाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरुक किया। गुरुग्राम की विभिन्न संस्थाओं और स्कूलों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया और निःशुल्क पौधे उपलब्ध करवाये। मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी अभियान : आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर गुरुग्राम में व्यापक स्तर पर पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें गुरुग्राम के 75 अमर शहीदों के नाम पर 75 पौधे लगाए गए।

कैनविन आरोग्य धाम व श्री माधव सेवा केंद्र के माध्यम से जन सेवा

14 मई को गुरुग्राम के लिए ऐतिहासिक दिन, जिस दिन कैनविन आरोग्य धाम को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक कल्याणकारी सौगात के रूप में जनसमर्पित किया गया। जिसमें एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, सभी स्वास्थ्य जांच बाजार मूल्य से कम दर पर सुलभ हैं। साथ ही बहन बेटियों की डिलीवरी भी कम दरों पर, बेटी होने पर 2100 रुपये शगुन, डायलिसिस मात्र 1250 रुपये में, नेत्र जांच, हर्निया, अपेंडिक्स और पथरी जैसे ऑपरेशन सहित विभिन्न सुविधाएं भी न्यूनतम दरों पर उपलब्ध हैं। और खुशी की बात यह है कि हम हर दिन 1200 से 1500 मरीजों का केवल 100 रुपये में इलाज मुहैया करा रहे हैं। माधव सेवा केंद्र की शुरुआत करके हमने लोगों की सेवा के लिए सीएससी केंद्र, कांफ्रेंस रूम, आराम करने की व्यवस्था व 100-150 सामाजिक लोगों के लिए कार्यक्रम करने हेतु निःशुल्क सभागार बनवाए हैं, जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।

कोरोना काल में की गई जन सेवाएं

1,62,500 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया। पुलिस, प्रशासन और आम जनता को 41,500+ मास्क और सेनेटाइजर बंटवाए। राज्य सरकार के सहयोग से 2,578 कोरोना परीक्षण शिविर लगवाए, जिसमें 2,54,000+ निःशुल्क कोविड- 19 परीक्षण किए गए। 27 डॉक्टर्स का पैनल बनाकर 7,526 लोगों को ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श दिलवाया जिसमें लगभग 1300+ अति गरीब लोगों को निःशुल्क परामर्श दिलवाया। कोरोना काल की संकट की घड़ी में COVIN care center बनाकर मरीजों को बेड उपलब्ध करवाए। कोविड सेंटर बनाकर मरीजों को चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ प्राणवायु रूपी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई। 353 दानकर्ताओं द्वारा प्लाज्मा दान करवाया, जिससे 702 अति जरूरतमंद व्यक्तियों की जान बचाने में मदद मिली। 61,400 लोगों को मुफ्त होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर (आर्सेनिकम एल्बम 30) घर-घर बंटवाए। 982 कोविड वैक्सीन कैंप लगवाए।

Connect with us

Press Releases

Media News Clips

Achievements

जीवन के लक्ष्य प्राप्ति और जनसेवा हेतु किए गए अप्रतिम कार्यों के फलस्वरूप श्री नवीन गोयल को विभिन्न राजनीतिक पद एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। पूर्व में भाजपा के एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में नवीन गोयल ने पूर्व प्रदेश संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा (हरियाणा), पूर्व प्रदेश संयोजक, पर्यावरण संरक्षण विभाग, भाजपा (हरियाणा), पूर्व प्रदेश सह-संयोजक – एक भारत, श्रेष्ठ भारत कमेटी (हरियाणा) व पूर्व जिला सचिव, भाजपा (गुरुग्राम) की जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।

सह संस्थापक श्री नवीन गोयल के मार्गदर्शन में कैनविन फॉउंडेशन ‘उम्मीद, स्वस्थ भारत की’ ध्येय के साथ आगे बढ़ रही है। चिकित्सा के क्षेत्र में लोगों को दी जा रही सुविधाओं के लिए फॉउंडेशन को प्राप्त पुरस्कार :

100 Patient Mili Tone in Bone Marrow Transplant
Naveen Goyal BJP Membership Most Promising social worker and Foundation of the Year 2021
Naveen Goyal Canwinn Foundation
Naveen Goyal Inter-College Annual Fest Projection20
संस्थापक ट्रस्टी
CANWINN फाउन्डेशन (रजि),गुरुग्राम
अंगूरी देवी फाउंडेशन (रजि)
शिव गौशाला ट्रस्ट,दुल्हेडी,हरियाणा
योग व्यायाम प्रचार समिति (रजि),गुरुग्राम
अग्र केसरी महाकुटुंब (दिल्ली)
श्रीराम सेवा ट्रस्ट, रघुनाथ मंदिर,गुरुग्राम
जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करें