सबका विश्वास-सबका प्रयास
सांसे हो रही कम, आओ पेड़ लगाएं हम
- नवीन गोयल
मेरे प्रिय गुरुग्राम वासियों,
मैं आपकी सेवा में पिछले 11 साल से बिना रुके, बिना थके दिन-रात काम कर रहा हूं। मैं भाग्यशाली हूँ कि गुडग़ांव की जनता ने मेरा हर कदम पर साथ दिया है। आपके सबके आशीर्वाद व सहयोग से ही मैं सेवा नीति के लिए उठाए गए हर कदम में सफल हुआ हूँ। आपकी सेहत की चिंता हुई तो कैनविन फॉउंडेशन बना दिया। बड़े भाई डॉ. डी.पी. गोयल व मेरे इस प्रयास में आज आप सबका भरपूर सहयोग है। इसलिए आज कैनविन किसी न किसी रूप में हर घर की जरूरत बन गया है।
Press Releases
Our Tweets