लक्ष्य

मुस्कान हो हर लब पर व हर दिल में हो उम्मीद।
हर रात दीवाली हो, हर सुबह हो इक ईद।

अपने गुरुग्राम शहर के लिए सरकार के माध्यम से ये सारे काम करवाने का प्रयास करूंगा।

* गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार, यू.पी व बिहार के प्रवासी भाइयों के लिए नई ट्रेनें चलवाना

* सरकार द्वारा शुरु किए गए विकास कार्य तय समय में पूर्ण करवाने का प्रयास
(शीतला माता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सदर बाज़ार में मल्टीलेवल पार्किंग बनेंगी, कांकरोला गांव में बनेगा विश्वविद्यालय)

* छोटी सीवर लाइन को बड़ा करने के साथ सीवरेज की समस्या का स्थायी समाधान

* स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की तर्ज पर टॉप 10 स्वच्छ शहरों की सूची में गुरुग्राम को लाना

* श्रमिकों के लिए कॉलोनी, कैंटीन निर्माण एवं मेडिकल कैंप का आयोजन

* आयुध डिपो के क्षेत्र को 900 मीटर से 100 मीटर (फरीदाबाद के तर्ज पर) में करने का प्रयास

* बेहतर आवागमन हेतु सड़कों का निर्माण, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार (शीतला माता रोड, ओल्ड रेलवे रोड और न्यू रेलवे रोड पर एलिवेटेड हाई-वे का होगा निर्माण)

* गुरुग्राम में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित कराना

* ऑटो चालकों के लिए सर्वसुविधायुक्त ऑटो स्टैंड की व्यवस्था करवाना

* आर्य समाज का सेंट्रलाइज ऑडिटोरियम बनवाना (जिन समाजों की गुरुग्राम में धर्मशाला नहीं है उनकी धर्मशाला बनवाना)

* खांडसा रोड पर अनाज मंडी के फड़ व शेड का निर्माण

* गुरुग्राम को AI पार्क के रूप में विकसित करना

* पुराने गुरुग्राम का एक रोड मॉडल रोड के रूप में विकसित करना

* प्रस्तावित समय में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का कार्य पूर्ण कराना

* अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडोर स्विमिंग पूल का निर्माण

* ऐतिहासिक स्थानों का सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण (फारुखनगर किला, शीश महल, बादशाहपुर किला, जॉन हॉल, दिगम्बर मंदिर)

* अगरतला की तर्ज पर गुरुग्राम में साइंस सिटी एवं चिड़ियाघर

* ट्रांसपोर्टनगर और ऑटोमार्केट का निर्माण

* आमजन के लिए स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था

* जल भराव के समाधान हेतु वॉटर हार्वेस्टिंग, बादशाहपुर व नजफगढ़ ड्रेन से जोड़ने का प्रयास

* महापुरुषों व प्रवासी समाज के नाम पर चौक, मेन रोड, द्वार व भवनों का निर्माण

* पर्यावरण संरक्षण के लिए हर साल ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना व नए पार्कों का निर्माण कराना

* बस स्टैन्ड पर गौशाला मैदान व न्यू कॉलोनी दशहरा ग्राउंड को मल्टीपर्पस यूज हेतु विकसित कराना

• गुरुग्राम से डेयरी के लिए अलग जगह अलॉट कराना ताकि डेयरी बाहर शिफ्ट हो सके

• सोहना अड्डे जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में फुटओवर ब्रिज का निर्माण कराना

• बाजार व ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराना

• जिन कॉलोनियों में कम्युनिटी सेंटर की जरूरत है वहां कम्युनिटी सेंटर का निर्माण
(सेक्टर 12, सेक्टर 14, सेक्टर 43, शांति नगर, बेरीवाला बाग, 4/8 मरला)

* जो अन-अप्रूव्ड कॉलोनियां 75% से ऊपर बस चुकी हैं उसको अप्रूव्ड कराना
(अमर कॉलोनी, अशोक विहार, शीतला कॉलोनी, सूर्य विहार)

* छठ पर्व के लिए नए घाटों का निर्माण करवाना

* प्रदूषण नियंत्रण के लिए इंडस्ट्रियल एरिया में स्मॉग टॉवर लगवाना

* धार्मिक स्थलों के लिए हरियाणा रोडवेज की नई बसों का संचालन

* युवाओं के लिए रोजगार के मेले का सृजन कराना
(रोजगार के बेहतर अवसर के लिए सरकारी कॉलेज का हो निर्माण)

* गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर विशाल प्रतिमा व वॉटर बॉडी का निर्माण

• गुरुग्राम में नई फल-फूल व चारा मंडी का निर्माण

• सिविल अस्पताल को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाना

* राजीव चौक पर अंतरराज्यीय प्रस्तावित बस स्टैन्ड निर्माण

* सिग्नेचर टावर से माता शीतला मंदिर तक तीन बड़े द्वार का निर्माण
(पांडव द्वार, गुरु द्रोण द्वार, माता शीतला द्वार)

* अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की तर्ज पर नये स्टेडियम का निर्माण

* सदर बाजार के पास सरकारी मेडिकल कॉलेज का काम जल्द शुरू करवाएंगे

* मंदिरों के पास मीट की दुकानों को नए मीट मार्केट में स्थानांतरित कराना

• राजेंद्र पार्क स्थित श्मशान घाट मार्ग पर सुगम आवागमन हेतु अंडर पास का निर्माण

जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करें