-कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कही यह बात
-भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की उम्मीद
-गुरुग्राम की जनता की सेहत का ख्याल रखेगा कैनविन आरोग्य धाम
गुरुग्राम। कैनविन आरोग्य धाम के उद्घाटन समारोह में हजारों की संख्या में पहुंचे, घरों में बैठकर कार्यक्रम को लाइव देख रहे लोगों का कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल ने आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि कैनविन फाउंडेशन हम सबकी सांझी संस्था है। सभी के प्रयासों से कैनविन आगे बढ़ रहा है। जितना कैनविन आगे बढ़ेगा, उतनी ही गुरुग्राम के लोगों को सुविधाएं मिलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेहत को सुधारने के साथ सही रखने का भी हमारा प्रयास है। बीमारी के बाद उपचार तो होता ही है, ऐसे प्रयास हों कि हम बीमारियों से ही दूर रहें। इसके लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आह्वान किया। विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने चिंता भी जताई और स्वस्थ रहने के सुझाव दिए।
महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने भी अपने प्रेरणा स्रोत वचनों से गुरुग्रामवासियों को आध्यात्मिक के साथ सामाजिक ज्ञान का पाठ पढ़ाया। इसी मंच से पूर्व सांसद, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव ने कैनविन की कार्यप्रणाली को सत्यापित किया। कैनविन की टीम का हौंसला बढ़ाकर गए सभी अतिथियों का उन्होंने ह्दय की गहराईयों से आभार जताया।
डा. डीपी गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हमें खुद को फिट रखने के लिए भी काम करना चाहिए। रोज सुबह उठकर योगा, वॉक करनी चाहिए। यही क्रम शाम के समय भी होना चाहिए। अगर हम समय के अभाव में घूमने नहीं जा सकते तो अपने घरों में अलसुबह उठकर योगा जरूर करें। योगा हमारी स्वस्थ जीवन पद्धति है। बिना कुछ खर्चा किए हम अपनी सेहत को सिर्फ योगा से ही सुधार सकते हैं।
नवीन गोयल ने कहा कि कैनविन आरोग्य धाम के उद्घाटन कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कही गई बातों पर हमें अमल करना चाहिए। रही बात कैनविन की तो यह संस्था सदैव, निरंतर गतिशील रहेगी। जनसेवा का उद्देश्य कभी बदलेगा नहीं। कैनविन आरोग्य धाम गुरुग्रामवासियों की सेहत सुधारने के लिए अस्तित्व में आया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कैनविन पॉलीक्लीनिक में लोग सामान्य बीमारियों का उपचार करा सकते हैं, अगर किसी को कोई बड़ी बीमारी होती है या आशंका होती है तो वे कैनविन आरोग्य धाम में आकर जांच कराएं। उस बीमारी का उपचार कराएं। उन्होंने फिर से दोहराया कि कैनविन के माध्यम से उनका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है, बल्कि आम, गरीब व्यक्ति को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं देना है।