-महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव, आरएसएस के प्रांतीय सह-संघचालक प्रताप जी की भी रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
-14 मई 2023 को द्रोणाचार्य कालेज में ओल्ड रेलवे रोड की तरफ के मैदान पर होगा कार्यक्रम
-न्यू रेलवे रोड सभी सुविधाओं से सुसज्जित कैनविन आरोग्य धाम बनकर हुआ तैयार
गुरुग्राम। आखिर वह दिन नजदीक आ ही गया, जिसका गुरुग्राम को इंतजार था। लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के उद्देश्य से कैनविन फाउंडेशन की ओर से बनाये गये कैनविन आरोग्य धाम (मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल हेल्थ केयर सेंटर) को हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय गुरुग्राम की जनता को समर्पित करेंगे। यह जानकारी कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल एवं सह-संस्थापक नवीन गोयल ने रविवार को इस कार्यक्रम से संबंधित गुरुग्राम के प्रमुख, प्रबुद्ध लोगों की बुलाई गई बैठक में दी।
डा. डीपी गोयल ने बताया कि 14 मई 2023 की सुबह 09:30 बजे हरियाणा के महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय जी के कर कमलों से कैनविन आरोग्य धाम (मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल हेल्थ केयर सेंटर) का विधिवत उद्घाटन होगा। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी का पावन सानिध्य रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुग्राम की पूर्व सांसद, संसदीय बोर्ड सदस्य एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव करेंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय सह-संघचालक माननीय प्रताप जी अति विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि गुरुग्राम के सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव, द्रोणाचार्य कालेज के प्राचार्य वीरेंद्र अंतिल विशिष्ट अतिथि होंगे। कैनविन आरोग्य धाम में 14 मई को उद्घाटन के साथ ही 15 मई से स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी।
बैठक में उपस्थित गुरुग्राम के मौजिज लोगों को और उनके माध्यम से गुरुग्राम की जनता को कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल ने इस कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया गया। उन्होंने कहा कि यह कैनविन आरोग्य धाम गुरुग्राम की जनता का, जनता के लिए है। हम सेवा का एक माध्यम है। गुरुग्राम की जनता का अधिक से अधिक अच्छी चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिले, यही कैनविन की टीम का प्रयास है।
मिलने वाली चिकित्सा सेवाओं का ब्यौरा
कैनविन आरोग्य धाम की बेसमेंट में डायगनोस्टिक सेवाएं, एमआरआई, सीटी स्कैन, पैट सीटी, एक्स-रे, यूएसजी, सेंपल कलेक्शन, मेमोग्राफी होगी। ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी, फार्मेसी, डे-केयर, कैफेटेरिया होगा। पहली मंजिल पर कीमोथैरेपी, डे-केयर, लैब, आईपीडी, काउंसलिंग रूम, फिजियोथैरेपी होगी। दूसरी मंजिल पर आंख, नाक, गला (ईएनटी), नेत्र, डर्मा/कॉस्मेटोलॉजी, डेंटल/सीबीसीटी, तीसरी मंजिल पर गायनी, पीडियाट्रिक, नीकू, चौथी मंजिल पर जनरल सर्जरी, जीआई सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, ऑर्थोपैडिक सर्जरी, क्रिटिकल केयर, ऑनको सर्जरी होंगी। पांचवीं मंजिल पर यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और डायलिसिस की सेवाएं दी जाएंगी। विशेष बात यह है कि यहां 24 घंटे सातों दिन लैब और एंबुलेंस सुविधा होगी।
बैठक में इन मौजिज लोगों की रही मौजदूगी
बैठक में सुरेंद्र खुल्लर, वासुदेव ग्रोवर, किशोर डुडेजा, कैप्टन प्रेम सिंह, आरपी चौहान, अशोक सैन, योगेश आचार्यपुरी, बीएल अग्रवाल, सुल्तान वाल्मीकि, वंदना अग्रवाल, योगेश शर्मा आटो चालक यूनियन प्रधान, रामपाल चोपड़ा, सतीश चोपड़ा, बाली पंडित, राम राजी शर्मा, प्रद्युम्न जांघू, रवि शर्मा, रजनीश राठी, गजेंद्र गुप्ता, गगन गोयल, आशा गोयल, समता सिंगला, सुरेंद्र भाटौल, हेमंत श्योराण, ईशू वाल्मीकि, सुधीर कलसन, सुशील राणा, कपिल सैनी, ललित कटारिया, राजेश गुलिया, किरण गोस्वामी, शांति, माही गिल, विजय वर्मा पहलवान, कमल कुमार, अभिषेक अग्रवाल, शिव प्रताप, हरीश यादव, विजयपाल यादव, रंजन बेहरा, देव, लीला सेतिया, हरि गोयल अपना एंकलेव, अजय जैन, विपुल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, दीपचंद फौजी, अशोक श्याम संघ, तिलकराज नागपाल, शरद माहेश्वरी, केडी शर्मा, महेंद्र, केसी शर्मा, डा. सतीश धर्मानी, ओमप्रकाश लखेरा, रविंद्र प्रधान धानक समाज, बिट्टू यादव, शशिकांत, नीलम सैनी, राजेंद्र प्रधान धोबी समाज, केएल गर्ग, एडवोकेट परमिंद्र कौशिक, सीए मोहित सिंहल, सुरेंद्र पानू, अनुराग भारद्वाज, हिमांशु राजपूत, लोकश नेहरा, राजकुमार झाड़सा, हरीश, पारस बक्शी, जीएन शर्मा, राज चौहान समेत अनेक लोगों ने बैठक में भागीदारी की। सभी ने कैनविन के इस प्रयास को सराहा।