-नवीन गोयल के जन्मदिन के अवसर पर किया जाएगा उद्घाटन
-सेक्टर-17 माधव सेवा केंद्र से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी शुरुआत
गुरुग्राम। गुरुग्राम के लोगों की सेहत के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने के साथ अब कैनविन फाउंडेशन नारी सशक्तिकरण के लिए एक नई पहल कर रहा है। रविवार को कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल के रविवार 25 फरवरी को जन्म दिन के अवसर पर कैनविन महिला कौशल विकास केंद्र की शुरुआत होगी। यह केंद्र राजेंद्रा पार्क में शिव चौक के पास बनाया गया है। सेक्टर-17 माधव सेवा केंद्र से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसका उद्घाटन किया जाएगा।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने बताया कि कैनविन महिला कौशल केंद्र नारी सशक्तिकरण के लिए कैनविन फाउंडेशन की एक पहल है। यह केंद्र महिलाओं को सिलाई, ब्यूटी पार्लर कला में प्रशिक्षण देगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। अपने सपनों को पूरा कर सकें। विशेषज्ञ द्वारा संचालित शिक्षा प्रदान करने के लिए हम एक उत्कृष्ट पाठ्यक्रम संगठित कर रहे हैं। इसमें 120 महिलाओं को एक साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इसमें दाखिले होंगे। इसमें ब्यूटी पार्लर कोर्स में हेयर कट, ब्यूटीशियन, मेकअप कला सिखाई जाएगी। हेयर कट कोर्स एक माह का, कैमिकल्स दो माह का, वैक्सिंग एक माह, फेशियल एक माह, थ्रेडिंग एक माह, रेगुलर कोर्स 15 दिन के और एडवांस कोर्स एक महीने का होगा। इसी तरह सिलाई कोर्स में बेसिक तीन माह और डिजायनर एक माह का कोर्स होगा। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं से आग्रह किया है कि कैनविन की ओर से रोजगार की दिशा में उनके लिए यह अहम कार्य शुरू किया जा रहा है। इसमें प्रशिक्षण लेकर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करें।