-छठ पूजा के लिए नवीन गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ की धनकोट नहर की सफाई
-नहर में बहकर आई काफी गंदगी व आसपास पड़े कूड़े को किया साफ
-पूर्वांचल के लोगों ने जताया आभार
गुरुग्राम। त्योहारी सीजन में दिवाली के बाद अब पूर्वांचल के सबसे बड़ेे पर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस पर्व पर पानी में खड़े होकर पूजा करनी होती है। इसी के मद्देनजर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने छठ घाट के रूप में धनकोट गांव के पास नहर की गंदगी को सेंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ साफ किया। नहर के अंदर से व आसपास से गंदगी उठाकर ट्रॉलियों में भरकर ले जाया गया। सफाई के इस कार्य के साथ ही नवीन गोयल सोशल मीडिया पर भी छाए रहे।
कार्यकर्ताओं के साथ नवीन गोयल ने खुद भी गंदगी उठाई और कहा कि स्वच्छता रखना हमारा कर्तव्य है। इसलिए सभी इस कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि छठ पर्व की तैयारियां चल रही हैं। पूर्वांचल का यह बड़ा पर्व है और गुरुग्राम व आसपास के क्षेत्रों में लाखों पूर्वांचल के लोग रहते हैं। वे वर्षों से यहीं पर छठ पर्व मनाते आ रहे हैं। छठ पर्व पर पानी में खड़े रहकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की जाती है। इसलिए उन श्रद्धालुओं को साफ पानी भी चाहिए। इसलिए यहां धनकोट नहर की सफाई करने का निर्णय लिया गया। नहर में बहकर आई और यहीं पर लोगों द्वारा डाली गई गंदगी को उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर निकाला। सफाई के बाद बेहतर छठ घाट तैयार हो गया। उन्होंने कहा कि हम सब एक-दूसरे के त्योहार मिलकर मनाते हैं। हमें एक-दूसरे की सुविधाओं का भी ध्यान रखना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के लिए स्वयं झाड़ू लगाकर देश-दुनिया को स्वच्छता का संदेश दिया था। इसलिए किसी को भी सफाई के काम में शर्म नहीं होनी चाहिए। पर्यावरण संरक्षण विभाग गुरुग्राम के सह-संयोजक राजेश गुलिया, आईटी सेल की प्रधान स्नेहलता, सेवानिवृत प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, गजेंद्र गुप्ता, रजनीश राठी समेत अनेक साथी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर खूब हुई तारीफ
नवीन गोयल द्वारा अपनी टीम के साथ नहर की सफाई की तस्वीरें, वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो उनके इस कार्य की जमकर तारीफ, सराहना लोगों ने की। अपने कमेंट में लोगों ने इसे सराहनीय काम बताया। राज सैनी ने लिखा-स्वच्छता की यह पहल करने के लिए नवीन भाई का साधुवाद। बनवारीलाल सैनी ने लिखा-सभी को मिलकर गुरुग्राम को साफ करना चाहिए। नीरू यादव ने लिखा-एक कदम गुरुग्राम के उन्नत विकास की ओर। अनीष शर्मा ने लिखा-हमें समाज में आप जैसे नेता की जरूरत है। विजय तिवारी ने लिखा-बहुत सुंदर। हरिओम जिंदल ने लिखा-ग्रेट थिंकिंग भाई साहब। सुनील पांचाल ने लिखा-स्वच्छ भारत अभियान के लिए शुभकामनाएं। रीनू गुप्ता ने लिखा-ग्रेट जॉब। इस तरह से सेंकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर नवीन गोयल के इस कार्य को सराहा।