-14 मई 2023 को द्रोणाचार्य कालेज में ओल्ड रेलवे रोड की तरफ के मैदान पर होगा कार्यक्रम
-महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव, आरएसएस के प्रांतीय सह-संघचालक प्रताप जी की भी रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
गुरुग्राम। आगामी 14 मई 2023 को गुरुग्राम को कैनविन आरोग्य धाम के रूप में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक नया व बेहतर विकल्प मिलने जा रहा है। इसके उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां दिन-रात चल रही हैं। शहर में जगह-जगह पर हॉर्र्डिंग आदि लगा दिए गए हैं। साथ ही लोगों को कार्यक्रम में निमंत्रण देने के लिए कैनविन की टीम, उनसे जुड़े शहर के मौजिज लोग बाजारों, घरों में व्यक्तिगत रूप से न्यौता दे रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने बार एसोसिएशन में पदाधिकारियों को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।
ओल्ड रेलवे रोड पर द्रोणाचार्य कालेज के खेल मैदान में भव्य उद्घाटन समारोह होगा। समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय जी, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव, आरएसएस के प्रांतीय सह-संघचालक प्रताप जी, सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र अंतिल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। नवीन गोयल ने यहां बार एसोसिएशन के प्रधान मीर सिंह यादव, परविंद्र कौशिक, हरप्रीत समेत अनेक वकीलों को इस कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र सौंपे। उनसे आग्रह किया कि यह कार्यक्रम हम सबका सांझा है, इसमें शिरकत करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम की जनता को अच्छी और सस्ती चिकित्सा सेवाएं देने के लिए यह छोटा सा प्रयास किया है। निसंदेह इसका गुरुग्राम की जनता को भरपूर लाभ होगा।
बार एसोसिएशन के प्रधान मीर ङ्क्षसह यादव ने कार्यक्रम की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कैनविन फाउंडेशन ने गुरुग्राम शहर में जिस तरह से फ्री के बराबर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, गुरुग्राम की जनता को लाभ हुआ है। विशेषकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए कैनविन की सेवाएं काफी लाभकारी साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि कैनविन के माध्यम से डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल ऐसे ही लोगों की सेवा करते रहें, इसके लिए उनकी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम को स्वस्थ के साथ स्वच्छ बनाने के लिए भी नवीन गोयल ने सकारात्मक प्रयास सदा प्रभाव डालते हैं। लोगों में जागरुकता भी आ रही है और लोग कहीं पर भी गंदगी डालने से बच रहे हैं।