वर्तमान में कंडम घोषित हो चुका बस अड्डा वर्ष 1959 में बनाया गया था
कई साल से बस अड्डा है कंडम, शेड बनाकर चल रहा है काम

गुरुग्राम। गुरुग्राम के बस अड्डे की कंडम घोषित हो चुकी असुरक्षित इमारत को ध्यान में रखते हुए नया बस अड्डा बनवाने और तब तक अस्थायी इमारत बनाने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर मांग की है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लिखे पत्र में नवीन गोयल ने कहा कि आपके मार्गदर्शन में हरियाणा की परिवहन सेवा देश की सर्वश्रेष्ठ सेवाओं में से एक है। यात्रियों को सुरक्षित, सकुशल, किफायती और विश्वसनीय परिवाहन सुविधा प्रदान करने के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार प्रदेशभर में यात्रियों को बेहतर आवागमन सेवाएं प्रदान कर रही हैं। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ प्रदेशभर के विभिन्न बस स्टैंड का नवीनीकरण किया जा रहा है। एयरपोर्ट की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ हरियाणा में बस स्टैंड को अब पोर्ट के रूप में पहचान दी जा रही है, ताकि यात्रियों को सुखद अनुभूति का अहसास हो।
इस पत्र के माध्यम से आपको अवगत कराना चाहता हूं कि गुरुग्राम में महावीर चौक के पास बस अड्डे का पुराना भी वर्ष 1959 में बनाया गया था। 2015 में बस अड्डे की इमारत को लोक निर्माण विभाग ने असुरक्षित, कंडम घोषित कर दिया था। इसके बावजूद बस अड्डे की पुरानी इमारत को अब तक ना तो खाली किया गया है और ना ही तोड़ा गया है। यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर अभी भी यहां से बसें पकड़ते हैं। इस पुराने बस अड्डे पर रोजाना औसतन 50 हजार यात्री विभिन्न रूटों पर सफर के लिए बस पकडऩे आते हैं। यात्रियों के बैठने से लेकर पानी और शौचालय तक की यहां कोई व्यवस्था नहीं है।
नवीन गोयल ने कहा कि इस तरह की लापरवाही के चलते पहले भी काफी जगह दुर्घटना हो चुकी है। 5 अगस्त 2017 को शिमला के ठियोग में पुराने बस स्टैंड के गिरने से प्रभारी समेत 2 की मृत्यु और आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। करीब 4 साल पहले बस अड्डे को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। आखिरकार दो लोगों को अपनी जान देकर इस लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ी थी। 22 जुलाई 2021 को रेवाड़ी रोडवेज बस स्टैंड के जर्जर भवन की छत का एक हिस्सा टूटकर गिरने से लोगों में डर का माहौल बन गया था। 14 नवंबर 2022 को पालघर जिले में बस डिपो की दीवार गिरने से एक मासूम की जान चली गई थी।
ऐसे हादसों को मद्देनजर सरकार संज्ञान ले। इस प्रकार की घटना गुरुग्राम में ना हो जाए, इससे पहले प्रस्तावित जगह पर नए बस अड्डे अतिशीघ्र करवाया जाए व अस्थायी सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करवाया जाए। जिससे न केवल गुरुग्राम के यात्रियों बल्कि समस्त जिलों के यात्रियों को आने-जाने के लिए बेहतरीन सुविधा मिलेंगी और हरियाणा सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी।