-सेक्टर-5 हुडा मैदान से सेक्टर-82 कार्यक्रम स्थल के लिए सुबह 9 बजे रवानगी
-हर स्तर पर तैयारियां पूरी करके सभी की ड्यूटी की निर्धारित
गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में पहुंचने के लिए व्यापारी प्रकोष्ठ हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल के नेतृत्व में हजारों लोग तैयार हो चुके हैं। सेक्टर-5 हुडा मैदान से नवीन गोयल काफिले के साथ सेक्टर-82 में रैली स्थल के लिए रवाना होंगे।
नवीन गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सदस्य केन्द्रीय संसदीय बोर्ड एवं केन्द्रीय चुनाव समिति भाजपा डा. सुधा यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से केंद्र सरकार की ओर से गुरुग्राम में अनेक विकास प्रोजेक्ट पूरे किए गए हैं। द्वारका एक्सप्रेस-वे भी एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसके लिए काफी समय से इंतजार था, जो अब खत्म होने जा रहा है। नवीन गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए 70-80 बस, करीब 200 गाडिय़ां, करीब 4 हजार बाइक वाले युवाओं को तैयार किया गया है। सभी लोग सुबह हुडा मैदान सेक्टर-5 में एकत्रित होंगे। वहां से समय अनुसार सेक्टर-82 के लिए रवाना होंगे, ताकि समय से पहुंचकर सभी साथी आगे की पंक्ति में बैठकर नजदीक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार सुन सकें। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे सेक्टर-5 से रवाना होने का समय तय किया गया है। इससे पहले ही सभी साथी, वाहनों वाले साथी पहुंच जाएंगे।
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने कहा कि यह हम सबके लिए खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महीने में दूसरी बार गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने रेवाड़ी में एम्स की आधारशिला रखी थी। आधारशिला के साथ ही उन्होंने हरियाणा को कई प्रोजेक्ट समर्पित किए। उनके द्वारा हरियाणा को कई सौगातें देकर यहां विकास को बढ़ावा दिया है। रोहतक से महम होते हुए हांसी तक नई रेल लाइन बिछाकर उस पर ट्रेनों का संचालन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कमलों से शुरू हो पाया है। ऐसे ही अन्य अनेक कार्य हैं, जिनको वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ने सिरे चढ़ाया है। डा. डीपी गोयल ने कहा कि यह रैली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करने के लिए भी है, जिन्होंने पिछले 10 साल में देश को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया है। दुनिया में भारत का नाम चमकाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मस्तक ऊंचा किया है।