-प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को मिली मजबूती, मुख्यमंत्री ने प्रदेश को किया विकसित
गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में हरियाणा व्यापारी प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल सेंकड़ों लोगों व वाहनों का काफिला लेकर पहुंचे। सेक्टर-5 हुडा मैदान में एकत्रित होकर नवीन गोयल व उनके साथियों, समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जयकारे लगाते हुए काफिले की शुरुआत की। इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल भी साथ रहे।
नवीन गोयल के नेतृत्व में करीब 80 बसों, करीब 200 गाडिय़ों और करीब 4 हजार बाइक पर युवा, बुजुर्ग, महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचार सुनने के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री को नजदीक से देखने, सुनने का अवसर मिले, इसलिए सुबह से ही लोग सेक्टर-5 मैदान में एकत्रित होने शुरू हो गए थे, ताकि समय से यहां से चलकर रैली स्थल पहुंचे। इससे पूर्व सेक्टर-5 मैदान में सभी साथियों, समर्थकों के बीच नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा को अरबों रुपये के विकास कार्यों की सौगात पिछले करीब 10 साल में दी हैं। हरियाणा में सडक़ों, हाईवे का जाल बिछाया गया है। कई हाइवे हरियाणा से होकर दूसरे राज्यों में जाते हैं। गुरुग्राम की बात करें तो यहां पर नेशनल हाइवे-48 को जयपुर तक दुरुस्त करने के साथ यहां केएमपी एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा करके जनता को समर्पित किया गया। केएमपी के बाद अब द्वारका एक्सप्रेस-वे भी जनता को समर्पित करके दिल्ली, गुरुग्राम में यातायात की स्थिति में सुधार के लिए बड़ा काम किया गया है। नवीन गोयल ने कहा कि अब द्वारका की तरफ या फिर एयरपोर्ट तक जाने के लिए गुरुग्राम से 20 मिनट का सफर हो गया है। नेशनल हाइवे-48 से द्वारका एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी की गई है। दिल्ली या चंडीगढ़ से जयपुर जाने वालों के लिए यह रास्ता काफी सुगम होगा। इस तरह से गुरुग्राम पर केंद्र सरकार की विशेष मेहरबानी हुई है। नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने जो तरक्की की है, वह कभी भी नहीं हो पाई थी। जमीन से लेकर आसमान तक आज भारत मजबूत स्थिति में खड़ा है। हम सबका यह कर्तव्य है कि इस विकास के रथ को कभी थमने नहीं देने के लिए तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनाकर नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। उनका मजबूत नेतृत्व ही देश को और अधिक मजबूत कर सकता है। नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम का जिस तरह से विस्तार हुआ है, उसी तरह से सरकार ने विकास भी किया है। गुरुग्राम के चारों तरफ से सडक़ें बना दी गर्ई हैं। गुरुग्राम के सेक्टर्स में भविष्य को देखते हुए बड़ी सडक़ें बनाई गई हैं। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में विकास में नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं। पहले जहां विकास कुछ जगह तक ही सीमित रहता था, अब हरियाणा के हर कोने में विकास पहुंचा है। बिना किसी भेदभाव के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में विकास किया है।