-डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित
गुरुग्राम। गाड़ौली में आयोजित श्री राम मेमोरियल टूर्नामेंट के बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने वाली उम्दा खिलाड़ी दृष्टि शर्मा पुत्री विनीत शर्मा को यहां कैनविन टावर में सम्मानित किया गया। खिलाड़ी के साथ उसके कोच भूषण सैनी को कैनविन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर बाली पंडित, कर्म गिल, प्रिंस मंगला, अदलखा, प्रिंस मंगला, विजय वर्मा, सोनू गौड़, योगेश समेत काफी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे। अपने संबोधन में डा. डीपी गोयल ने कहा कि हमारे गुरुग्राम ही नहीं हरियाणा में प्रतिभावान खिलाडिय़ों की कोई कमी नहीं है। गुरुग्राम व प्रदेश के खिलाड़ी देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों, युवाओं को खेलों में अधिक रुचि लेनी चाहिए। इस क्षेत्र में भी करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। हमारे गुरुग्राम के युवा आगे बढ़ें, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। डा. डीपी गोयल ने कहा कि हमें किसी एक क्षेत्र में नहीं बल्कि हर क्षेत्र में महारत हासिल होनी चाहिए। यह खुशी की बात है कि हमारे हरियाणा ने अच्छे डॉक्टर, अच्छे इंजीनियर, अच्छे पायलट, अच्छे सैनिक, अच्छे खिलाड़ी दिए हैं। सभी ने अपने हरियाणा का नाम रोशन किया है।
नवीन गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए ऐतिहासिक योजनाएं शुरू कर रखी हैं। इन योजनाओं से खिलाड़ी मालामाल हुए हैं। खिलाडिय़ों को अच्छा प्रशिक्षण मिले, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार की खेल नीति का ही परिणाम है कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने हर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल जीतकर प्रदेश का मस्तक ऊंचा किया है। नवीन गोयल ने उभरती बॉक्सर दृष्टि शर्मा को सम्मानित करते हुए कहा कि वे अच्छा प्रशिक्षण लेकर दुनिया में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करे। बॉक्सर मैरीकॉम ने जिस तरह से देश का नाम चमकाया, ऐसा ही हरियाणा का नाम दुनिया मेंं दृष्टि शर्मा चमकाए।