-सुशांत लोक फेज-1 में जाकर परिवार को भी दी बधाई

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने यूपीएससी परीक्षा में 495वां रैंक लेकर नाम रोशन करने वाले दीपक यादव पुत्र राजेंद्र यादव को घर जाकर सम्मानित किया। नवीन गोयल ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पौधा भेंट करके स्वागत व सम्मान किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से पांच युवाओं ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है, वे भी बधाई के पात्र हैं।
सुशांत लोक फेज-1 के रहने वाले समाजसेवी हरीश यादव के भतीजे दीपक यादव की इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है। नवीन गोयल की ओर से दीपक यादव को सम्मानित करने के दौरान हरीश यादव, गजेंद्र गुप्ता, विजयपाल यादव, गगन गोयल आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर नवीन गोयल ने कहा कि यूपीएससी की परीक्षा में भाग लेना अपने आप में महत्वपूर्ण है। इन परीक्षाओं में वही विद्यार्थी पहुंचते हैं, जिनका ज्ञान बेहतर होता है। दीपक यादव ने अपनी प्रतिभा का इस परीक्षा में लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश युवाओं का देश है। यहां की 65 फीसदी आबादी युवाओं की है। युवा अपने कैरियर और देश का सम्मान बढ़ाने पर फोकस रखें। जिन्हें जो भी फील्ड पसंद हो, वे उसके लिए दिन-जान से प्रयास करें। सफलता जरूरी मिलेगी। यूपीएससी की परीक्षा में हरियाणा के युवाओं की अच्छी संख्या है। हर बार की तरह इस बार भी हमारे युवाओं ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। नवीन गोयल ने दीपक यादव समेत प्रदेश के सभी उन युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं, जिन्होंने इस बार यूपीएससी की परीक्षा पास की है।