-स्टेशन अधीक्षक से मिलकर रखी लोगों की समस्या
-मौके पर जाकर किया क्षेत्र का मुआयना
गुरुग्राम। राजेंद्रा पार्क और भीमगढ़ खेड़ी। ये दोनों कालोनियों रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ बसी हैं। दोनों कालोनियों का शमशान घाट एक ही है, वह भीमगढ़ खेड़ी में है। ऐसे में यहां तक राजेंद्रा पार्क से आने वालों को काफी कठिनाई होती है। इस समस्या को लेकर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने मौके का मुआयना किया। साथ ही स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा से मिलकर यहां बने अंडरपास को शुरू कराने का अनुरोध किया।
नवीन गोयल ने कहा कि राजेंद्रा पार्क व भीमगढ़ खेड़ी दोनों कालोनियों की काफी ज्यादा है। इसके बावजूद इन दोनों कालोनियों के लिए एक ही शमशान घाट लाइन के इस पर भीमगढ़ खेड़ी में है। ऐसे में लाइन पार बसी कालोनी राजेंद्र पार्क में किसी का निधन हो जाता है तो उसे अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट तक लाना मुश्किल हो जाता है। यह लोगों की जायज समस्या है। जनहित में इसका समाधान होना चाहिए। नवीन गोयल ने कहा कि भविष्य में आबादी और बढ़ेगी। आबादी के साथ यह समस्या भी गहरी होगी।
रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल ने कहा कि रेलवे लाइनों को पार करके इधर से उधर आना-जाना नियमों के विरुद्ध होने के साथ खतरनाक भी है। शव यात्रा को रेलवे लाइन पार करके लाने का मतलब और परेशानी होना है। उन्होंने रेलवे स्टेशन अधीक्षक से मुलाकात करके कहा कि इस क्षेत्र में रेलवे लाइनों के नीचे एक अंडरपास है, उसे अगर सही करवा दिया जाए तो क्षेत्र के लोग आने-जाने में उसका उपयोग कर सकते हैं। शव यात्रा लेकर फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से आना भी संभव नहीं है। इस महत्वपूर्ण विषय पर चिंता करते हुए इसके समाधान के प्रयास कर रहे हैं।
राजेंद्रा पार्क से रजनीश राठी ने बताया कि रेलवे लाइनों के नीचे से यह पुलिस पहले से बनी हुई है। गुडग़ांव शहर का पानी बाहर निकालने के लिए बनाया गया था। अब आबादी बढ़ गई। यहां पानी का रास्ता बंद हो गया। पहले भी शव यात्रा इसी पुलिस के अंदर से जाती थी। अब यह मिट्टी आदि भरने से अट गई है। इसलिए इसमें से सफाई कराकर इसमें से निकास दिया जाए।
स्टेशन अधीक्षक शंकर लाल मीणा ने कहा कि इस विषय पर वे उच्चाधिकारियों से बात करके इस कार्य को सिरे चढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने भी माना की यह समस्या गंभीर है।
इस अवसर पर जेपी शर्मा, नरेंद्र वशिष्ठ, सतबीर यादव, नवीन भारद्वाज बॉबी, यज्ञदत्त शर्मा, भूदत्त गुप्ता, महेश शर्मा, प्रहलाद शर्मा, रवि अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, रोशन लाल वशिष्ठ, बजरंग, मुकेश शर्मा, नवीन आहुजा, प्रवीण शर्मा, प्रमोद शर्मा, राकेश शर्मा, संतोष शर्मा, सुभाषा शर्मा, मांगेलाल निमरानिया, रमेश शर्मा, सुभाष समेत अनेक लोग मौजूद रहे।