-पार्क में लोगों के बीच पहुंचे डा. डीपी गोयल
गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने अशोक विहार गली नंबर-7बी के पार्क में पहुंचकर आम लोगों को सब कार्यों से जरूरी सेहत पर ध्यान देने की बात कही। लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरुक किया। उन्होंने जरूरी ऐहतियात बरतने की सलाह दी, साथ ही खान-पान सही रखकर कई बीमारियों से बचाव बात कही।
डा. डीपी गोयल ने कहा कि हम बचपन से एक ही बात सुनते आ रहे हैं कि पहला सुख निरोगी काया। आज इसका अर्थ उलटा हो गया है। अब हमने निरोगी कार्य रखने की बजाय दूसरी वस्तुओं को सुख का माध्यम बना लिया। उन्होंने कहा कि चाहे हम कितना कुछ भी बना लें, लेकिन सुख का अहसास हमें दूसरों, वंचितों की मदद करने से ही आता है। उन्होंने कहा कि अपनी सेहत सुधारने के लिए हम सबको पार्कों में भ्रमण करना जरूरी है। सुबह के समय अति शुद्ध वातावरण रहता है। डा. डीपी गोयल ने वातावरण की शुद्धि के लिए पर्यावरण का स्वच्छ होना चाहिए। लाख प्रयास के बाद भी हम अभी यह उपलब्धि हासिल नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा बेहतर स्वास्थ्य ही हमारी कुंजी है। किसी भी स्थिति में सेहत से खिलवाड़ ना करें। अच्छा खान-पान, अच्छा पर्यावरण, अच्छी सफाई व्यवहार हो तो हम बीमारियों का खात्मा कर सकते हैं।
डा. डीपी गोयल ने डिप्रेशन को लेकर भी लोगों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी अवस्था में सबसे पहले योगा करने की शुरुआत करनी चाहिए। दवाओं के साथ अगर हम नियमित रूप से योगा करेंगे तो डिप्रेशन से भी बाहर आ सकते हैं। अब सर्दी भी लगभग खत्म हो गई हैं। इसलिए पार्कों में घूमने को भी अपने दिनचर्या में सबसे पहले शामिल करें। पार्क में घूमकर वहीं पर योगा करके हम खुद को सेहतमंद बना सकते हैं। डा. डीपी गोयल ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन बीमार लोगों का उपचार करने के साथ बीमार ना होने के लिए भी काम करता है। सेहतमंद, स्वस्थ रहने के लिए कैनविन फाउंडेशन के अनुभवी चिकित्सकों से कोई भी व्यक्ति परामर्श ले सकता है। इस दौरान अशोक विहार से कर्म सिंह गिल, कृष्ण रोहिल्ला, नंदलाल, गजेंद्र गुप्ता, पन्ने राम, बलबीर शर्मा, संदीप शर्मा, नरेंद्र रंगा, कृष्ण कटारिया, राजेंद्र बंसल, बरसाती लाल सिंगला, रामचंद्र, विजेंद्र, पुरुषोत्तम शर्मा, वैभव, सतीश भूरिया, प्रमोद कुमार, अजय मौर्या, जयवीर, मुकुल कुमार, रोहित, हर्ष, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।