-इसी खुशी में पटेल नगर में नवीन गोयल का हुआ स्वागत, बांटी गई मिठाई
-काफी समय से क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी बनी थी यह विद्युत लाइन
गुरुग्राम। पटेल नगर के निवासियों के लिए लंबे समय से परेशानी का सबब बनी 66केवी की विद्युत लाइन को हटाने का काम आखिर शुरू हो गया। मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारियों तक पत्राचार करके, व्यक्तिगत मुलाकात करके नवीन गोयल ने इस कार्य को सिरे चढ़वाया। इसी खुशी में पटेल नगर में मिठाई बांटी गई। क्षेत्रवासियों द्वारा नवीन गोयल का स्वागत करके आभार जताया गया। अब यहां से गुजर रही 66केवी की लाइन को भी हटवाने के प्रयास शुरू होंगे।
पटेल नगर सुधार समिति के प्रधान दीपचंद के कार्यालय के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पटेल नगर आरडब्ल्यूए प्रधान दीपचंद, हाउसिंग बोर्ड पटेल नगर के प्रधान कृष्ण रोहिल्ला, युवा भाजपा नेता अजय जैन, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला महा मंत्री आशा गोयल, हरीश गुप्ता, दीपक शर्मा (अक्की), प्रहलाद सिंह, सतबीर सिंह, महेंद्र सिंह किलहोड़, सतबीर, सुनील सिंह, सुमित महला, प्रेमपाल, राधे श्याम, रघुवीर सिंह समेत सेंकड़ों पटेल नगर वासियों ने इस लाइन को हटाने की खुशी मनाते हुए नवीन गोयल का स्वागत किया।
कार्यक्रम में नवीन गोयल ने कहा कि पटेल नगर की यह बहुत ही गंभीर समस्या था। बहुत से हादसे भी इस विद्युत लाइन के कारण हो चुके थे। लोग भय के साये में रहते थे। इस समस्या को उन्होंने हर स्तर तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला और डीएचबीवीएन के एमडी समेत तमाम अधिकारियों से संपर्क किया। नवीन गोयल ने कहा कि बिजली मंत्री को इस विषय पर प्रजेंटेशन दी गई। मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एमडी पीसी मीणा समेत अन्य अधिकारियों के साथ इसे हटाने के संदर्भ में बैठक करके दिशा-निर्देश दिए थे। अब इस पर संज्ञान लेते हुए लाइन को हटवाने का काम शुरू करवा दिया है। जल्द ही यह लाइन यहां से शिफ्ट हो जाएगी और लोग खुलकर अपनी जिंदगी जी सकेंगे। नवीन गोयल ने क्षेत्र के लोगों के अनुभवों के आधार पर कहा कि यहां लोग अपने घरों में कैद से होकर रह गये थे। वे अपने मकानों की छतों पर नहीं जा पाते थे। किसी ने अगर हिम्मत की तो बहुतों की इस बिजली की लाइन की चपेट में आकर जान तक चली गई। यह 66केवी लाइन शहर के बीच में सरेआम मौत बनी थी। इसकी भयानक स्थिति को वे लोग ही जानते हैं जो यहां रहते हैं। नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व सांसद डा. सुधा यादव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला, डीएचबीवीएन एमडी समेत तमाम अधिकारियों का इस कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार विकास के कार्यों को सिरे चढ़ा रही है, यह कार्य भी विकास के कार्यों में गिना जाएगा। क्योंकि यह बिजली लाइन कई तरह से यहां विकास के कार्यों की राह में भी रोड़ा थी। नवीन गोयल ने कहा कि इस 66केवी लाइन के हटने के बाद पटेल नगर से ही गुजर रही 11000 किलोवाट की विद्युत लाइन को भी हटवाने के प्रयास होंगे। यह लाइन भी यहां बड़ा खतरा है। नवीन गोयल ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इस लाइन को हटवाने में पहले प्रयास किए हैं।