हेलीमंडी कालेज में नवीन गोयल ने दिलाई पर्यावरण संरक्षण की शपथ
–एनसीसी कैडेट्स, कालेज प्राचार्य, स्टाफ व गणमान्यों के साथ किया पौधारोपण
-हर व्यक्ति को साल में कम से कम 5 पौधे लगाने को किया प्रेरित
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने बुधवार को जाटोली-हेलीमंडी स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य वीरेंद्र अंतिल, स्टाफ व एनसीसी के कैडेट्स के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने सभी को एक साल में कम से कम 5 पौधे लगाने को प्रेरित किया। इस दौरान छात्रों को पर्यावरण संरक्षण करने की शपथ दिलाई और इस दिशा में प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र अंतिल, वाइस प्रिंसिपल डॉ. वंदना, ज्योत्सना, डॉ. त्रिलोक, प्रो. राजकुमार, डॉ. जय सिंह, प्रदीप शर्मा, भाजपा हैली मंडी मंडल अध्यक्ष अभय सिंह चौहान, सतपाल चौहान, सुभाष, पीएल वर्मा, बाली पंडित, गगन गोयल समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे। नवीन गोयल ने सभी गुरुग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा हर व्यक्ति साल में कम से कम 5 पौधे जरूर लगाए। उनका परिवार के सदस्य की तरह पालन-पोषण करें। सभी अपने-अपने घरों के आस-पास की स्वच्छता करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। भूजल स्तर तेजी से नीचे गिरता जा रहा है, इसलिए जल का सीमित मात्रा में उपयोग करें। इसे व्यर्थ ना बहाएं। उन्होंने पॉलीथिन को लेकर कहा कि यह स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसलिए इसका उपयोग बंद करके पॉलीथिन की जगह कपड़े के थैले का प्रयोग करें। श्री गोयल ने कहा कि सभी मिलकर पर्यावरण संरक्षण करें और गुरुग्राम को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप 10 शहरों में लेकर आएं। इसके लिए हर स्तर पर हमें जागरुक रहना है। सफाई बेहद गंभीर विषय है, इस पर हम सबकी सोच एक समान होनी चाहिए। हमें गंदगी मुक्त गुरुग्राम बनाकर यहां की सूरत अच्छी बनानी है। हर व्यक्ति का इस कार्य में जिस दिन योगदान हो जाएगा, उस दिन गंदगी शब्द हमारी बोलचाल से हट जाएगा। यह तभी संभव है, जब हम गुरुग्राम को गंदगी मुक्त कर दें।