-नवीन गोयल के अनुरोध पर संयुक्त आयुक्त नगर निगम ने किया दौरा
-विश्व मजदूर दिवस मनाने के लिए हो रही है सफाई

गुरुग्राम। सेक्टर-37 में खाली ग्राउंड में सेक्टर-10ए व कादीपुर के कूड़े का डंपिंग करने को लेकर लोगों के अनुरोध पर पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कदम बढ़ाया। उन्होंने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार का वहां दौरा कराकर मुआयना करवाया और लोगों की समस्या बताई। संयुक्त आयुक्त ने आश्वस्त किया कि यहां आगे से कूड़ा नहीं डालने दिया जाएगा और यहां की सफाई भी करवाई जाएगी।
नवीन गोयल ने बताया कि सेक्टर-37 में पेट्रोल पंप के पीछे एक खाली ग्राउंड है। यहां पर लोग कूड़ा डाल जाते हैं। पता चला कि सेक्टर-10ए और कादीपुर का कूड़ा यहां डाला जाता है। यहां कूड़ा डालने के कारण सेक्टर-10 और आसपास के रिहायशी व व्यवसायिक क्षेत्रों में बदबू से परेशानी होती है। बीमारियां फैलने का डर भी रहता है। इस तरह अवैध से यहां कूड़ा डालकर से डंपिंग स्टेशन का रूप देना सही नहीं है। नवीन गोयल ने कहा कि हम सबको समझदारी दिखानी चाहिए। जो भी यहां कूड़ा डालते हैं, उसने आग्रह करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि वे ऐसा ना करें। जैसे हमें दूसरों की वजह से परेशानी होती है, ऐसे ही आपकी वजह से दूसरों को परेशानी हो रही है। कूड़ा निर्धारित जगह पर ही डाला जाना चाहिए, ताकि उसका उठान हो सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य कोई भी करता हो, लेकिन समस्या हजारों लोगों को हो रही है। सिर्फ बदबू ही नहीं, ऐसे कूड़ा डालने से हमारा वातावरण भी अशुद्ध होता है। कूड़ा, गंदगी डालने के लिए नगर निगम द्वारा स्थान निर्धारित किए गए हैं। वहां पर हम कूड़ा डालकर अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण विभाग यहां तीन दिन से सफाई भी करवा रहा है। इस दौरान सफाई इंस्पेक्टर सुधीर, गुरदीप साही भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एकता मंच की ओर से हरियाणा-पूर्वांचल मैत्री कार्यक्रम किया जाना है। जिसकी तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में यहां कूड़ा डालकर जाने वालों को सोचना चाहिए। उन्होंने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त नरेश कुमार से आग्रह किया कि वे निगम की ओर से यहां अगर सफाई का कार्य करवा दें तो लोगों को सहूलियत होगी। कूड़ा कहीं और डलवाने की व्यवस्था भी करें, ताकि आगे भी कोई यहां कूड़ा ना डाले।