-गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करते हुए कही यह बात
गुरुग्राम। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन फाउंडेशन के तत्वावधान में फिरोजगांधी कालोनी में

शुक्रवार को देश का 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने यहां ध्वजारोहण करके सभी को देश के तिरंगे की आन-बान-शान बरकरार रखने का संदेश दिया। साथ ही इस भव्य देशभक्ति कार्यक्रम के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरकेश बोहत व उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कालोनी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

इससे पूर्व नवीन गोयल ने गुरुग्राम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता का पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में बुके देकर स्वागत किया।

फिरोजगांधी कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए नवीन गोयल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के बीच हम अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। देश को विकासशील बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर स्तर पर खुद को साबित करके दिखाया है। देश के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम वर्तमान सरकार कर रही है। गरीबों, दलितों, पिछड़ों के लिए सरकार ने अतुलनीय काम किए हैं। आजादी के समय देश गरीबी में था, लेकिन आज 21वीं सदी में दूरदर्शी सोच के साथ देश का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकासशील, विकसित बनाकर अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है। नवीन गोयल ने सभी को अयोध्या में श्रीराम लला के मंदिर में विराजमान होने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राम लला के इस काम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही पूर्ण किया है। वे कार सेवक के रूप में काम करते हुए राम लला को मंदिर में विराजमान कराने के लिए आंदोलन का हिस्सा भी रहे। नवीन गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे महान पुरुष सदियों में एक बार मिलते हैं। हमें उनकी नेतृत्व क्षमता में उनका साथ देना है, ताकि देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ता रहे। नवीन गोयल ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिस तरह से हर वर्ग के हित की योजनाएं बनाकर उन्हें लाभान्वित कर रहे हैं। यह कार्य अपने आप में अनुकरणीय है।

संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य मास्टर भूप सिंह बसई, राजू बुज्जा, महेंद्र मांडोढिया, ओपी खरेश, खेमचंद किराड़, सुभाष खटाना, कैलाश एवं सुंदर दौलताबाद ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रवक्ता चमन सौदा ने किया। प्रदेश अध्यक्ष हरकेश बोहत ने आए हुए अतिथियों, क्षेत्रवासियों का हार्दिक धन्यवाद करते हुए आभार जताया। फिरोजगांधी कालोनी के अलावा नवीन गोयल ने सेक्टर-45 कम्युनिटी सेंटर, विनटस परिसर, सेक्टर-52, राव राम सिंह पब्लिक स्कूल कन्हई, सरस्वती एनक्लेव, मियांवाली कालोनी, न्यू कॉलोनी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, राजीव नगर आदि स्थानों पर गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करके ध्वजारोहण किया। गुरुग्राम की जनता को इस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।