Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the post-grid-carousel-ultimate domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/vhosts/naveengoyal.in/httpdocs/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/vhosts/naveengoyal.in/httpdocs/wp-includes/functions.php on line 6114
CanWinn Foundation | Naveen Goyal

CanWinn Foundation

उम्मीद स्वस्थ भारत की

चिकित्सा, महिला कौशल, अध्यात्म, रोजगार एवं जन सेवा के प्रति एक सार्थक प्रयास

डॉ. डी. पी. गोयल

संस्थापक कैनविन फाउंडेशन

नवीन गोयल

सह- संस्थापक कैनविन फाउंडेशन

सेवा संकल्प यात्रा

प्रयास एवं सेवाएँ

कैनविन आरोग्य धाम एवं सेवा पॉलीक्लिनिक्स

▶1500+ सर्जरी

▶ 3,36,000+ ओ.पी.डी.

▶ 340+ सफल डिलीवरी

▶ 17,000+ आरोग्य रथ ओ.पी.डी.

▶ 144+ सुकन्या शगुन (2,100 रुपए से सम्मान)

▶ 4500+ आई.पी.डी

▶ 4300+ डायलिसिस

▶ 51550+ डेंटल ओ.पी.डी. एवं प्रोसीज़र

कोरोना काल के दौरान की गई सेवाएं


▶ 1,62,500+ लोगों को निःशुल्क भोजन

▶ 41,500+ मास्क और सेनेटाइज़र वितरण

▶ 2,578 शिविरों के माध्यम से

▶ 2,54,000+ निःशुल्क कोविड-19 जाँच परीक्षण

▶ कोविड केयर सेंटर स्थापित किए गए।

▶ ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए।

▶ 353 प्लाज्मा दान कर 702 लोगों की जान बचाई।

▶ 60,000 लोगों को होम्योपैथिक दवा वितरित की गईं।

▶ 982 कोविड वैक्सीनेशन कैंप

▶ 7,526 लोगों को ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श

कैनविन महिला कौशल विकास केंद्र

▶ 1220 महिलायें लाभान्वित

▶ 630 महिलाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण

▶ अनेकों महिलाएँ कैनविन की मदद से अपने पैरों पर खड़ी हैं और स्वावलंबी बन चुकी हैं।

कैनविन रोज़गार सेवा केंद्र

▶ 1100+ इंटरव्यू आयोजित।

▶ 418+ युवाओं को सफलतापूर्वक रोज़गार।

▶ 200+ युवाओं ने हमारे डिजिटल कोर्सेज़ से लाभ उठाया।

▶ 176+ युवा वर्तमान में ले रहे है सेवाएँ ।

कैनविन महिला कौशल विकास केंद्र

महिला सशक्तिकरण के प्रति कैनविन की एक नयी मुहिम

सिलाई कोर्स

राजेंद्र पार्क

नेल आर्ट कोर्स

शीतला कॉलोनी

पार्लर और मेकअप

सूरत नगर

कैनविन रोजगार सेवा केंद्र

युवाओं को स्किल कोर्स करवाकर रोजगार प्रदान करवाने का प्रयास 

▶ DIGITAL MARKETING 

▶ MS EXCEL

▶ MS OFFICE 

▶ SOFT SKILL AND PERSONALITY DEVELOPMENT 

▶ INTERVIEW SKILLS

▶ JOB SEARCH & RECRUITMENT

हर घर सुंदरकांड पाठ एवं कीर्तन मुहिम

 

▶ 1500+ सुन्दरकाण्ड पाठ का सफल आयोजन 

▶ 70 + कीर्तन गुरुग्राम में सफलतापूर्वक आयोजित 

कैनविन सच्चा साथी ब्रिगेड

जन सेवा के लिए समर्पित स्वयंसेवक तैयार करने की एक मुहिम

जो व्यक्ति समाज उत्थान एवं समाज सुधार के लिए अपने योगदान की इच्छा रखते हैं एवं अलग-अलग माध्यमों से समाज सेवा करना चाहते हैं, कैनविन फाउंडेशन उनका स्वागत करती है एवं साथ मिलकर कुछ अच्छा एवं सच्चा प्रयास करने के लिए सदैव तत्पर है। हमने प्रयास किया है कि समाज के अलग-अलग कोने में सामाजिक संस्थाओं, NGO, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों एवं समाज सुधारक लोगों के साथ मिलकर काम किया जाए। इसी कड़ी में कैनविन ने शुरु की है कैनविन सच्चा साथी मुहिम ।

कैनविन जन सेवा केंद्र

विभिन्न सरकारी सेवाएं केवल सरकारी शुल्क पर

*आधार कार्ड  *परिवार पहचान पत्र  *राशन कार्ड  *पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड  *विधवा पेंशन  *वृद्धावस्था पेंशन  *ड्राइविंग लाइसेंस  *पासपोर्ट *जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र  *विकलांगता पेंशन  *डोमिसाइल  *जाति प्रमाण पत्र
*आय प्रमाण पत्र

जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल करें