-भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति लगा रही है यह शिविर
-डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल करेंगे शिविर का शुभारंभ


गुरुग्राम। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट व पतंजलि योग समिति की ओर से गुरुवार से 15 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जा रहा है। यह शिविर 5 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। प्रशिक्षण के बाद योग प्रशिक्षकों की परीक्षा भी ली जाएगी। शिविर के शुभारंभ अवसर पर कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल मुख्य अतिथि होंगे।


मुख्य योग शिक्षक व सह प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला गुरुग्राम साहब सिंह सोलंकी ने बताया कि सेक्टर-10ए के राव तुलाराम पार्क में यह सह शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में पतंजलि के मुख्य योग शिक्षकों द्वारा योगिक क्रियाओं, एक्यूप्रेशर, पंच कर्म, षट कर्म, ध्यान, मेडिटेशन, यज्ञ विज्ञान, आयुर्वेदिक आदि विषयों का ज्ञान दिया जाएगा। रोजाना सुबह 5:30 बजे से यह शिविर शुरू होगा। शिविर के अंतिम दिन योग प्रशिक्षकों को पतंजलि योग समिति द्वारा योग प्रशिक्षक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साहब सिंह सोलंकी ने कहा कि सह योग शिक्षक बनने से अनेक फायदे होंगे। स्वस्थ तन स्वस्थ मन के साथ गुस्सा शांत होगा। अच्छी सोच के साथ काम कर सकेंगें। नेगेटिव विचार समाप्त होंगे। योग से अपनी और दूसरों की बीमारियों का शमन योग से ट्यूशन देकर चला सकेंगें। अपनी जीविका योग से मजबूत होंगें।