-डा. डीपी गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
गुरुग्राम। सेक्टर-47 स्थित मालिबू टाउन में एक और गीता महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक एवं रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य डा. डीपी गोयल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
श्री कृष्ण गुरुकुल और ज्ञानानन्दम फाउंडेशन द्वारा यह एक और गीता महायज्ञ आयोजित किया गया। इस आयोजन के मुख्य वादक और आयोजनकर्ता श्रीजी लोकेशव और श्रीमति साक्षी ने बहुत मधुर आवाज में पूज्य गुरुदेव गीतामनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी के द्वारा रचित हिन्दी काव्य रूप में अनुवादित गीता ज्ञान सुधा से मुख्य श्लोक लेकर गीता महायज्ञ करवाया। मालिबू टाउन की तरफ से सेंकड़ों लोगों ने इस महायज्ञ में भाग लेकर आहुतियां डाली। साथ ही मधुर भजनों की धुन पर आनंद लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. डीपी गोयल ने कहा कि यज्ञ कि महता के बारे में हम लोग भूलते जा रहे हैं। यज्ञ मनुष्य के साथ ही धरती पर आए थे। ऐसे आयोजनों को बार-बार, जगह-जगह करना चाहिए, ताकि लोग हमारी सनातन संस्कृति को भूलें नहीं। इस अवसर पर समाजसेविका अलका दलाल, अश्वनी टंडन, अनीश कोहली, प्रेम पोपली, कर्नल दिनेश शर्मा, वीरेन्द्र लूथरा, पूनम सोनी और कैनविन फाउंडेशन से संदीप शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।