वंदना गजेन्द्र गुप्ता बनीं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 की प्रेजीडेंट

-पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने भी दी बधाई

गुरुग्राम। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 द्वारा नव नियुक्त प्रेसिडेंट 2024-25 के कार्यक्रम में रोटरी असिस्टेंट गवर्नर गजेंद्र गुप्ता ने रोटरी क्लब ऑफ गुडग़ांवा साउथ सिटी की नव नियुक्त प्रेसिडेंट वन्दना गजेंद्र गुप्ता को क्लब अध्यक्षा बनने पर बधाई दी।

वन्दना गजेंद्र गुप्ता को बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि सामाजिक कार्यों में महिलाओं का आना अच्छा संकेत हैं। घर-परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखने वाली महिलाएं संस्थाओं में भी अपनी अहम भूमिका निभा सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश, समाज में पहले से महिलाएं ऊंचे ओहदों पर हैं। सीईओ बनकर महिलाएं संस्थानों की बागडोर संभाले हुए हैं। स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से भी अनेक महिलाएं समाज को नई दिशा दे रही हैं। इस अवसर पर गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोटरी में भी अब महिलाएं बढ़-चढक़र हिस्सा ले रही हैं। वह रोटरी के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हंै।

पहले सामाजिक कार्यों में ज्यादातर पुरुष ही अग्रणी भूमिका में होते थे। उन्होंने बताया कि जब वह रोटरी साउथ सिटी के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने बबिता यादव को क्लब की पहली महिला अध्यक्षा बनाया था। इससे पहले पुरुष ही क्लब अध्यक्ष बनते थे। गजेंद्र गुप्ता की बात का समर्थन करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 23-24 जितेंद्र गुप्ता व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 24-25 महेश तिरखा ने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल की 24-25 की प्रेसिडेंट भी एक महिला हैं। उन्होंने कहा कि गुुरुग्राम के 12 रोटरी क्लब में केवल रोटरी क्लब ऑफ गुडग़ांवा साउथ सिटी की महिला प्रेसिडेंट वन्दना गजेंद्र गुप्ता हंै।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर महेश तिरखा ने कहा कि रोटरी में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए हम सब को मिलकर जुलकर प्रयास करना होगा। क्लब प्रेसिडेंट वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि वह अपने क्लब के सभी सदस्यों को साथ लेकर सामाजिक कार्यों को करते हुए अपने क्लब को एक नई दिशा देने का कार्य करेंगी।