-सेक्टर-45 में पार्क में गरीब बच्चों के निशुल्क स्कूल में कही यह बात
गुरुग्राम। अग्रसेन वैश्य समाज सभा सेक्टर-45 के महासचिव प्रमोद गुप्ता के पुत्र अर्चित गर्ग के जन्मदिवस के अवसर पर रोशन रावत द्वारा संचालित फ्री पाठशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कैवनिन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस दौरान बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। साथ ही अर्चित गर्ग को जन्मदिन की बधाई दी। डा. डीपी गोयल ने कहा कि वंचित बच्चों को शिक्षा देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोडऩे का जो काम हो रहा है, वह अविस्मरणीय है। ऐसा समाज के हर वर्ग को करना चाहिए।
किसी बच्चे को भीख ना देकर हमें उसे शिक्षा से जोडऩा चाहिए। भीख से उसका भविष्य नहीं बनेगा लेकिन शिक्षित करके हम उसे कामयाब इंसान बना सकते हैं। डा. डीपी गोयल ने कहा कि जो बच्चे स्कूलों से बाहर हैं, उन्हें ऐसे चैरिटी स्कूलों या सरकारी स्कूलों में दाखिल करना चाहिए, ताकि वे भी शिक्षित हो सकें। समाज में रहते हुए यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम हर वर्ग का ध्यान रखें। डा. डीपी गोयल ने कहा कि हमारे सरकारी स्कूलों में अब बेहतर शिक्षा दी जाती है। शैक्षणिक ढांचा मजबूत है। ऐसे बच्चों को स्कूल के द्वार तक पहुंचाना हमारा कर्र्तव्य होना चाहिए।
अग्रसेन वैश्य समाज सभा के प्रेसिडेंट रतन लाल गुप्ता ने कहा कि समाज में शिक्षा की अलख जगाने के लिए सभा द्वारा बेहतर प्रयास किए जाएंगे। यह सही है कि शिक्षा से वंचित व्यक्ति का जीवन आज के समय में सुलभ नहीं है। सभी के सांझा और व्यक्तिगत प्रयासों हों कि हम वंचितों को शिक्षा से जोड़ें। इस अवसर पर उपप्रधान रोशन लाल गर्ग, जनरल सेक्रेटरी प्रमोद गुप्ता, राजेश गर्ग, नरेश गर्ग, एससी गोयल, प्राजिल लाल गुप्ता, डॉ. आरके जैन, बीएस गुप्ता, अशोक बंसल, ऊषा गुप्ता, विधि समेत अनेक लोग मौजूद रहे।