पंजीरी प्लांट में जल्द बने कम्युनिटी सेंटर: नवीन गोयल

-नवीन गोयल ने नगर निगम कमिश्नर से मिल कई कालोनियों के कार्यों पर की चर्चा
-इससे पहले भी विभिन्न कालोनियों में सुविधाएं दिलवा चुके हैं नवीन गोयल

गुरुग्राम। जनता के बीच रहकर समस्याओं का बारीकी से मूल्यांकन करके उनके निराकरण के लिए अधिकारियों से लेकर मंत्रियों, मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल सदैव सक्रिय नजर आते ह्यहैं। इस बार उन्होंने नगर निगम कमिश्नर पीसी मीणा से मुलाकात करके विभिन्न कालोनियों की समस्याएं रखीं।

नवीन गोयल ने निगम कमिश्नर पीसी मीणा से मुलाकात के दौरान गुरुग्राम की सफाई समेत अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। कई समस्याओं को उनके समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि लक्ष्मण विहार में कई साल से पंजीरी प्लांट बंद पड़ा है। प्लांट बंद होने के बाद से उस जमीन को किसी उपयोग में नहीं लिया जा रहा। क्षेत्र के लोगों की मांग है कि वहां पर कम्युनिटी सेंटर बनाया जाए, ताकि उनके घरेलू कार्यक्रमों में किसी तरह की परेशानी ना हो। लोगों को विवाह-शादी व अन्य छोटे-मोटे कार्यक्रमों के लिए दूसरे स्थानों पर जाना पड़ता है। गरीब आदमी भी कम्युनिटी सेंटर के अभाव में परेशान हो रहा है। इसलिए यहां पंजीरी प्लांट की जमीर पर कम्युनिटी सेंटर बनाकर लोगों को सुविधा प्रदान की जाए। सेक्टर-4 के रोड को पक्का कराने व कम्युनिटी सेंटर बनाने की भी बात नवीन गोयल ने रखी। इसके अलावा फिरोजगांधी कालोनी-2 के रोड का टेंडर देने के बाद भी बंद काम को शुरू करवाने, प्रताप नगर में नई सीवर लाइन डलवाने, सूर्य विहार टाइटेनियम जिम वाली गली में सडक़ बनवाने का भी आग्रह किया।

नवीन गोयल ने सूर्य विहार और अशोक विहार फेज-1 व 2 के कुछ अनाधिकृत क्षेत्र को अधिकृत करने पर भी निगायुक्त से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आसपास के कई क्षेत्र अब नियमित की सूची में आ चुके हैं। कुछ इलाका अनअप्रूव्ड रह गया है। इस क्षेत्र को भी अप्रूव्ड कराने के लिए सरकार के समक्ष सूची भेजी जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में सेंकड़ों अनअप्रूव्ड कालोनियों को अप्रूव्ड कर दिया है, इस इलाके पर भी उनकी मेहरबानी जरूर होगी। नवीन गोयल को निगम कमिश्नर पीसी मीणा ने आश्वस्त किया कि वे अपनी तरफ से इसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को प्रस्तुत कर देंगे। अन्य जो भी समस्याएं हैं, काम अधूरे हैं, उनको भी जल्द पूरा करवाने की बात निगमायुक्त ने कही।

नवीन गोयल ने कहा कि हरियाणा को मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार सौगातें दे रहे हैं। रोजाना कुछ न कुछ नया वे हरियाणावासियों के लिए कर रहे हैं। वर्षों से अपनी मेहनत की कमाई से घर बनाए बैठे लोगों को उन्होंने कालोनियां अप्रूव्ड करके बड़ी राहत दी है। जो कालोनियों या क्षेत्र रह गए हैं, उनके लिए भी मुख्यमंत्री जरूर घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा का समान विकास और समान सुविधाएं उपलब्ध कराकर आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं।