गुरुग्राम में सफाई अभियान के 30 दिन के चैलेंज के अंतिम दिन अभियान में सहयोग देने वालों को सम्मानित करते नवीन गोयल।
-नवीन गोयल ने सभी सहयोगियों का इस अभियान में साथ देने पर जताया आभार
-सभी को स्वच्छता रखने के लिए किया प्रेरित
गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल द्वारा सफाई अभियान के लिए 30 दिन का लिया गया चैलेंज शुक्रवार को सफाई अभियान के साथ ही पूरा हो गया। इन 30 दिनों में नवीन गोयल व साथियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई करके लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अभियान में साथ व सहयोग देने वालों को सम्मानित भी किया गया।
बता दें कि स्वच्छता के मामले में गुरुग्राम को देश के टॉप-10 शहरों में शामिल कराने के लिए ग्रीन गुरुग्राम-क्लीन गुरुग्राम बनाने के लिए नवीन गोयल स्वयं भी और जनजागरुकता के माध्यम से भी प्रयासरत हैं। उनके सफाई अभियान चैलेंज का भी मुख्य उद्देश्य यही रहा कि जहां पर भी अभियान चलाए जाएं, वहां के लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हों। नवीन गोयल के इस अभियान के पहले दिन रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं एनजीओ प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश सह-संयोजक डा. डीपी गोयल ने भी साथियों के साथ सफाई की शुरुआत मदनपुरी क्षेत्र में स्वर्गीय मदन लाल ग्रोवर की प्रतिमा के सामने से की थी। नवीन गोयल ने इस अभियान के अंतिम दिन अपने संदेश में कहा कि अभियान चाहे कोई भी हो, वह भले ही थम जाए, लेकिन सामान्य जीवन में हमें उस अभियान से मिली शिक्षा को अपने जीवन में ढालना चाहिए। ऐसे अभियान हमें जागरुक करने का काम करते हैं।
नवीन गोयल ने स्वच्छता के प्रति देश में अलख जगाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के विकास पुरुष मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ङ्क्षसह, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या डा. सुधा यादव, प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में काम करते हुए यही प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक व्यक्तिगत मुलाकात कर, मीडिया से, सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि हम उद्देश्य यही है कि हमें स्वच्छता के मामले में बहुत गंभीरता से सिर्फ सोचना नहीं, काम भी करना होगा।
डा. डीपी गोयल ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फैलाएं और गुरुग्राम को क्लीन गुरुग्राम, ग्रीन गुरुग्राम, फिट गुरुग्राम बनाने में अपना सहयोग करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमें अपने गुरुग्राम को स्वच्छ बनाना है। ये संकल्प केवल 30 दिन सफाई करने से पूरा नहीं होगा, बल्कि हम सभी को मिलकर अपने ये प्रयास निरन्तर जारी रखने होंगे। इस 30 दिन के चैलेंज को पूरा करने में सभी के साथ और सहयोग पर नवीन गोयल ने आभार जताया।
इन स्थानों पर चलाया गया 30 दिन तक सफाई अभियान
30 दिन के इस अभियान में पहले दिन मदनपुरी रोड, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने सफाई अभियान चलाया गया। दूसरे दिन अंकुर अस्पताल के सामने ऑटो मार्केट बसई रोड पर सफाई अभियान, चार आठ मरला में (गुरुद्वारा के समीप) राजकीय प्राथमिक विद्यालय के आसपास, अपोजिट जीएवी एकेडमी पुलिस स्टेशन के पास सेक्टर-5 गुरुग्राम इलाके में सफाई अभियान, भीम नगर ऑटो मार्केट सेक्टर-6 गुरुग्राम में सफाई अभियान, सेक्टर-7 आर्य विद्या मंदिर के नजदीक सफाई अभियान, अटल वाटिका के पास आरके टेंट हाउस के सामने मॉडल टाउन (4 मरला) में सफाई अभियान, गुडग़ांव गांव में गुरु रविदास मंदिर के सामने सफाई अभियान, सेक्टर-7 एक्सटेंशन में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र कम्युनिटी सेंटर और बूस्टिंग स्टेशन में, सेक्टर-17ए मार्केट मैक्स लैब के सामने (नजदीक श्री माधव सेवा केंद्र) में, परशुराम वाटिका शक्ति नगर में परमार कॉलेज के सामने, बस स्टैंड के सामने गौशाला मार्केट दिल्ली रोड पर, कृष्ण मंदिर, जैकबपुरा सेक्टर-12 में, सेक्टर-14 की हुडा मार्केट में, जीएवी इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-10ए में, सेक्टर-4 श्री राम मंदिर के पास, सेक्टर-14 हुडा मार्केट में, दयानंद कालोनी न्यू रेलवे रोड अशोक पुरी में, सेक्टर-12ए सदर बाजार जैकबपुरा में सफाई अभियान, सेक्टर-17ए में, न्यू कॉलोनी में, अशोक विहार फेज-3 एक्सटेंशन में, सेक्टर-5 में, सुभाष नगर, सेक्टर-14 में, राजीव नगर सेक्टर-12 में, सेक्टर-10ए में, ओल्ड दिल्ली रोड पर केंद्रीय विद्यालय के सामने, सेक्टर-7 पार्क में, जैन मंदिर सदर बाजार के चारों तरफ और हनुमान मंदिर हुडा मार्केट डीएलएफ कॉलोनी सेक्टर-14 में सफाई अभियान के साथ इस 30 दिन के चैलेंज का समापन हो गया।