निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ को पत्र सौंपते नवीन गोयल।

-लोगों द्वारा टूटी सडक़ों व अन्य कार्यों के संबंध में नवीन गोयल के माध्यम से सरकार से की थी मांग
गुरुग्राम। शहर में टूटी सडक़ों, सीवरेज की सफाई और स्वच्छता के संबंध में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के सह-संयोजक नवीन गोयल ने निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ से मुलाकात की। निगमायुक्त को अनाधिकृत आवासीय क्षेत्र की स्वीकृति के लिए भी पत्र सौंपा। उनके साथ समाजसेवी सोनू तायल भी मौजूद रहे।

निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ को नवीन गोयल ने गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं से भी अवगत कराया। नवीन गोयल ने सौंपे गए पत्र में कहा कि गुरुग्राम में अपडेटेड, एडवांस और ज्यादा संख्या में हाईड्रोलिक मशीन की जरूरत है। फायर विभाग को हाई एलिवेटेड फायर ब्रिगेड चाहिए, ताकि हादसों पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। पुराने गुरुग्राम में किसी भी प्रमुख सडक़ को मॉडल सडक़ के रूप में विकसित किया जाए। ट्रांसपोर्ट नगर बनाया जाए। इसके साथ ही आयुध डिपो के 900 मीटर दायरे को कम करके 300 मीटर किया जाए, ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की चिंता व समस्या खत्म हो चुके। अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करके वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। गुरुग्राम में चारा, फल, फूल मंडी का निर्माण कराया जाए, ताकि लोग अपनी फसलें यहां पर बेच सकें। ऑटो मार्केट की प्रस्तावित जमीन पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटवाकर मार्केट का संचालन शुरू कराया जाए। शहर में सभी मौसम के अनुकूल इनडोर स्वीमिंग पूल का भी निर्माण अधूरा है, जिसे जल्द पूरा कराया जाए। नवीन गोयल ने गुरुग्राम में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुग्राम के कुछ प्रमुख स्थानों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की भी बात कही। ऐतिहासिक स्थानों का सौंदर्यकरण भी किया जाना चाहिए।

कंपनी बाग मैदान में बने इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम

नवीन गोयल ने मांग की है कि सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कंपनी बाग मैदान में इनडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाया जाए। ऑटो चालकों के लिए ऑटो स्टैंड और शौचालय, पीडब्ल्यूडी कोठी को हटाकर वहां मल्टीलेवल कार पार्किंग, शीतला माता रोड की हाईवे से एलिवेटेड रोड बनाकर कनेक्टिविटी की जाए। इसके अलावा द्रोणाचार्य गेट का निर्माण, सदर बाजार से बड़ा बाजार के बीच फुट ओवर ब्रिज बनाया जाए। सेक्टर-12 मार्केट से टेलिफोन एक्सचेंज तक रास्ता खोला जाए। सेक्टर-12 मार्केट से के कॉम्पलेक्स एरिया में झुग्गियों के अतिक्रमण के कारण चारों तरफ गन्दगी, सीवर ओवरफ्लो, पानी की समस्या का समाधान किया जाए। सेक्टर-14 में जाम की समस्या के समाधान के लिए रास्ता खोला जाए। बलदेव नगर कालोनी में अतिक्रमण हटाकर पार्क का निर्माण हो। लक्ष्मण विहार में पंजीरी प्लांट के स्थान पर पार्क विकसित किया जाए। दौलताबाद, कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में सडक़, सीवर समेत सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएं। राजेंद्रा पार्क में पार्क का निर्माण व अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं। शीतला कालोनी में सीवरेज ओवरफ्लो, पानी की समस्या का समाधान हो।

दिल्ली रोड व महरौली रोड के बीच डिवाइडर की दशा सुधरे

नवीन गोयल ने निगमायुक्त को बताया कि दिल्ली रोड व महरौली रोड के बीच में डिवाइडर की वर्षों से हालत खराब है। वहां टूटी ग्रिल हादसों का कारण बन रही है। इस डिवाइडर व ग्रीन बेल्ट को दुरुस्त किया जाए। चंदन नगर रोड को हाईवे से जोड़ा जाए। शहर की शान सदर बाजार का सौंदर्यकरण हो। रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट पर काम हो। नगर निगम की कार्यप्रणाली पारदर्शी हो। शहर में अतिक्रमण हटाते समय रेहड़ी, फड़ी वालों के सामान को नुकसान से बचाया जाए। गुरुग्राम में बरसाती पानी की निकाली एवं संचयन के लिए जोहड़ व तालाब बनवाए जाएं। नवीन गोयल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों की इन समस्याओं के संबंध में निगमायुक्त ने जल्द संज्ञान लेकर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।