-ब्रह्मकुमारी सेंटर सेक्टर-12ए में किया सुख शांति भवन का उद्घाटन

गुरुग्राम। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने सोमवार को ब्रह्माकुमारी सेंटर सेक्टर-12ए में सुख शांति भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने सुख शांति भवन का उद्घाटन करते हुए संस्था के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भाजपा जिला सचिव गगन गोयल, एसपी शर्मा, विकास, ओम शांति सेंटर से मुख्य वक्ता आशा दीदी, सेक्टर-12 की संचालिका सुमन दीदी, पुष्पा दीदी भी मौजूद रहीं।
अपने संबोधन में नवीन गोयल ने कहा कि ब्रह्माकुमारी सेंटर मानवता का सच्चा पाठ पढ़ाता है। यहां से जुडऩे वाले हर व्यक्ति के भीतर सकारात्मक विचारों का संचार होता है, जो कि सुख-शांति का मानक है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में शांति का संदेश देने वाला यह संस्थान लाखों लोगों को अपने साथ जोडक़र समाज के हर विषय पर काम कर रहा है। पर्यावरण भी इनके मुख्य एजेंडे में रहता है तो जल ही जीवन पर भी संस्थान काम करता है। अच्छे विचारों का भी यहां संदेश मिलता है तो मनुष्य का इस संसार में आने का उद्देश्य भी संस्थान में आकर वरिष्ठजनों के विचारों से पता चलता है। नवीन गोयल ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के, मान-बड़ाई के, बिना किसी चकाचौंध के यह संस्थान अपने गठन के उद्देश्य को लगातार पूरा करता है। देश को आगे बढ़ाने की सोच के साथ ब्रह्मकुमारी संस्थान काम करता है। समाज में ऐसे संस्थानों की बहुत जरूरत है। दूसरों के लिए जीने की सोच यहां विकसित होती है। उन्होंने कहा कि परमपिता ने ब्रह्मकुमारी संस्थान के रूप में जो पौधा लगाए था, उसकी आज करोड़ों टहनियों के रूप में ब्रह्मकुमार, ब्रह्मकुमारी के रूप में समाज को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज से कुछ लेने की सोच नहीं बल्कि समाज को बहुत कुछ देने की सोच के साथ ब्रह्मकुमारी संस्थान के कार्यों को सदा उच्च स्तर पर भी सम्मान मिलता है।  आशा दीदी ने कहा कि हमें अपने जीवन में इतने अच्छे कार्य करने चाहिए कि उन अच्छे कार्यों की सुगन्ध चारों दिशाओं में फैले। जीवन में अच्छाईयों को ही फैलाना चाहिए। प्रयास रहे कि बुराईयों से हम दूर ही रहें। अपनी पीढिय़ों को, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें। हमें समाज को सही करना है, समाज को बेहतर बनाना है तो स्वयं बेहतर बनाकर काम करना होगा। अच्छी और सकारात्मक सोच, विचार हमारे होने चाहिए। अपने घर, परिवार, समाज में सकारात्मक सोच वाले व्यक्ति होंगे तो हर कोई तरक्की करेगा।