-सेक्टर-17 माधव भवन में हुई बैठक
गुरुग्राम। सेक्टर-17 स्थित माधव सेवा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ की भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथ सांझा बैठक हुई। इस बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा हुई। आगामी लोकसभा चुनावों में सभी को मजबूती के साथ संगठन के हित में काम करने पर भी मंथन किया गया।
व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। इस दल की विशेषता अनुशासन है। इसके अनुशासित कार्यकर्ताओं ने संगठन के लिए जिस तरह से जमीनी स्तर पर काम किया है, उसी का परिणाम है कि कुछ राज्यों को छोडक़र सभी में भाजपा की सरकार है। देश में दो योजनाओं से प्रधानमंत्री के पद को नरेंद्र भाई मोदी सुशोभित कर रहे हैं। अब तीसरी बार वे प्रधानमंत्री बनकर राजनीति के मायने ही बदल देंगे। दो योजनाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि देश के अंतिम व्यक्ति की सेवा की सोच के साथ आए हैं। उन्होंने हर उस व्यक्ति के हित में योजनाएं बनाई, जो सदियों से वंचित रखे जा रहे थे। नवीन गोयल ने कहा कि दुनिया में भारत को मजबूती से खड़ा करने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है। जी-20 शिखर सम्मेलन करके उन्होंने पूरी दुनिया को भारत में बुलाकर यहां के विकास माडल को दिखाया। जिस नीति और रणनीति से उन्होंने काम किया है, आज पूरी दुनिया उनको सर्वोपरि मान रही है। नवीन गोयल ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार इस पद पर सुशोभित करने के लिए लोकसभा चुनावों में काम करना है। जल्द ही चुनावों की घोषणा होगी।
भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. हनीष बजाज ने नवीन गोयल को विश्वास दिलाया कि चिकित्सा प्रकोष्ठ का हर सदस्य संगठन के हित में बेहतर काम करेगा। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर पार्टी को अधिक मजबूत बनाकर एक नया मॉडल प्रस्तुत करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोडक़र मजबूत होंगे। डा. बजाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसा राजनीतिक दल है, जिसके पास नेता भी है और नीतियां भी हैं। जितना बड़ा संगठन है, उतना ही बड़ा और बेहतर अनुशासन भी है। हर वर्ग को यहां उचित सम्मान मिलता है।
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ से जिला सह-संयोजक डा. एमएस गर्ग, डा. हरिओम वरिष्ठ कैशियर, डा. पुष्पा बिश्नोई, डा. रश्मि शर्मा, डा. रेखा सोनी, डा. रामवीर गोस्वामी, डा. अशोक कथूरिया, डा. योगेश तनेजा, डा. मोहित अग्रवाल, डा. मयंक पुष्कर, डा. संदीप कुमार, डा. राकेश सैनी, डा. योगिता तनेजा, डा. विकास बाबू बंसल, डा. विक्रांत शर्मा, डा. राजन, डा. रिया, डा. राहुल, डा. संगीता, डा. पुष्कर सचदेवा, डा. अमन अग्रवाल, डा. योगेश मेहरा, डा. रुचि शर्मा, डा. आदर्श, विक्रम राघव, प्रतीक गर्ग आदि मौजूद रहे।
March 7, 2024