आँखों में भले आसमां मेरी लेकिन जड़ें ज़मीन में ही रखता हूँ।
जो हो मेरे भारत के हित में काम मैं केवल वो करता हूँ।
मेरा सपना है कि गुरुग्राम को वर्ल्ड क्लास ब्यूटीफुल सिटी बनाया जाए। मेरा प्रयास एक ‘ग्रेट गुरुग्राम’ बनाने का है जिसमें औद्योगिक विकास के साथ-साथ न्यूनतम दर पर सभी को बेहतर शिक्षा मिले, रोजगार के उत्तम साधन हों, पर्यटन को बढ़ावा मिले, खेलों में अग्रणी हों, स्वच्छ पर्यावरण हो, यातायात सुगम हो, गुरुग्राम में साइंस सिटी और AI पार्क विकसित हो, इंटरनेशनल स्टेडियम बने, सुंदर सड़कें, सभी जगह हरे-भरे पेड़-पौधे हों, लाइट से शहर जगमगाता हो, उचित दर पर उत्तम इलाज हो, गुरुग्राम की आबोहवा प्रदूषण रहित हो, मूलभूत आवश्यकताओं का स्थायी समाधान हो और एक ऐसा परिवेश बने जहाँ सभी ‘स्वच्छता युक्त और पॉलीथिन मुक्त’ वातावरण के संकल्प के साथ आगे बढ़ें। यही मेरा विजन है, इन सबके लिए मुझे आप सभी गुरुग्राम वासियों का साथ एवं सहयोग चाहिए।