मेरा जन्म 25 फरवरी, 1984 को हरियाणा के तोशाम (भिवानी) के एक सम्पन्न परिवार में हुआ। प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद वैश्य कॉलेज, भिवानी से स्नातक (बी. कॉम) की शिक्षा प्राप्त की। पूज्य पिताजी स्व. श्री जय किशन दास गोयल जी के समाजसेवी कार्यों से प्रेरित होकर ही जन कल्याण की दिशा में आगे बढ़ने का फैसला लिया और राजनीति को अपना कर्म क्षेत्र चुनकर गुरुग्राम की सेवा करना लक्ष्य रखा। पूजनीय माताजी स्व. श्रीमती अंगूरी देवी जी की प्रेरणा से 8 मार्च 2019 को बड़े भाई डॉ.डी.पी गोयल जी, कैनविन फॉउंडेशन टीम एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयासों से गुरुग्राम में कैनविन फाउंडेशन की आधारशिला रखी, जिसका एकमात्र उद्देश्य आमजन के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को affordable, approachable और assureable बनाना है। गुरुग्राम में हर व्यक्ति को न्यूनतम मूल्यों पर उच्च स्तर की मेडिकल सुविधा प्रदान करने हेतु कैनविन फाउंडेशन (NGO) के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएँ निरंतर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। साथ ही गुरुग्राम में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने हेतु कैनविन आरोग्य धाम (मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल हेल्थकेयर सेंटर) की शुरुआत की। इसके साथ-साथ गुरुग्राम के आमजन की समस्याओं को प्रभावशाली तरीके से सरकार एवं प्रशासन तक पहुंचाकर उनका निवारण करवाने में सदैव तत्पर हूँ व गुरुग्राम को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाने के साथ-साथ उसके चहुंमुखी विकास का सपना लेकर, पूरा करने हेतु निरंतर प्रयासरत हूँ।