गुड़गांव विकास ट्रस्ट का गठन विश्व स्तरीय कंपनियों और शहर के प्रमुख व्यक्तियों को जोडकर किया जाएगा। जिसके तहत विशेष परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा।
विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक सरकारी अधिकारियों के साथ नियमित रूप से अलग-अलग कॉलोनियों/सेक्टर्स में जाकर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करेंगे।
विधायक सोशल मीडिया के माध्यम से अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट और जनता के सुझाव नियमित रूप से साझा करेंगेे।
सेक्टर-12, सेक्टर-14, सेक्टर-43, शांति नगर, पंजीरी प्लांट लक्ष्मण विहार, बेरी वाला बाग, 4/8 मरला समेत अन्य क्षेत्रों में कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे।
सभी सरकारी विभागों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि काम बिना किसी परेशानी के तय समय में हो
प्रत्येक विभाग में सूचना का अधिकार अधिनियम प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
सर्दियों के दौरान बेघरों के लिए पर्याप्त रैन बसेरों की व्यवस्था की जाएगी।
दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण, रोजगार और खेलों के प्रमोशन का कार्य किया जाएगा।
गुड़गांव को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा।
सड़कों पर घूम रहे बेघर गौवंश को गौशालाओं में पहुंचाने का काम किया जाएगा।
सभी अनअप्रूव्ड कॉलोनियों को अप्रूव्ड करवाकर उन्हें मौलिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
गुड़गांव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के माध्यम से रेड लाइट मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा।
आयुध डिपो के 900 मीटर दायरे की समस्या का समाधान निकाला जाएगा।
पुराना दिल्ली रोड पर राजपूत समाज की करीब 4 एकड़ जमीन को रिलीज कराने का होगा भरसक प्रयास
टॉवर ऑफ जस्टिस का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाएगा तथा अधिवक्ताओं के लिए चैंबर की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
सरकारी कर्मचारियों की बंद ओल्ड पेंशन स्कीम को दोबारा से लागू कराया जाएगा।
सरकारी कार्यालयों में जन सुविधाओं के मूल्यांकन के लिए मासिक दौरे किए जाएंगे ताकि काम की गुणवत्ता बढ़ाई जा सके।
समाज में अग्रणी भूमिका में रहते हुए अपने स्तर पर सेवा कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं को सम्मानित करेेंगे ताकि समाज उनसे शिक्षा ले सके।
हर साल जनता को अपने काम का हिसाब दूंगा। हमारा यह घोषणा पत्र सिर्फ वादों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि इसे धरातल पर उतारने का हमारा पूर्ण प्रयास होगा। गुरुग्राम के विकास और नागरिकों की बेहतरी के लिए हम समर्पित हैं और जनता के सहयोग से एक नए, समृद्ध, विकसित और स्वच्छ गुरुग्राम का निर्माण करेंगे।