पौधों की जरूरत को पूरा करने के लिए दो नम्बर किये जारी:

गुरुग्राम। संकल्प हमारा-बेहतर गुरुग्राम। इसी उद्देश्य को लेकर काम कर रहे हैं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल। स्वच्छता के मामले में गुरुग्राम को टॉप-10 शहरों में लाने के लिए जमीनी स्तर पर उनके प्रयास सराहनीय हैं। लोगों को स्वच्छता के प्रति अधिक जागरुक करने के लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से एक ब्रोशर लॉन्च करवाया।

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा पर्यावरण में सुधार और स्वच्छता के प्रति किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की गई। श्री धनखड़ ने ब्रोशर लॉन्च करते हुए कहा कि पर्यावरण और स्वच्छता विषय पर नवीन गोयल पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं। पूरे हरियाणा में उनके द्वारा किए जा रहे कार्य नजर भी आ रहे हैं।

इस अवसर पर नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम को स्वच्छता के मामले में देश के टॉप-10 शहरों में लाने का हमने संकल्प लिया है। इस संकल्प को जल्द ही पूरा करने के लिए वे पूरी टीम के साथ जुटे हुए हैं। नवीन गोयल ने सभी गुरुग्रामवासियों से भी अपील है कि “सभी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनें। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम के लिए सभी अपना योगदान दें। आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक वाहन और शेयरिंग के विकल्पों का उपयोग करें। अपने आस-पास स्वच्छता बनाएं और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर अपनी प्रकृति की रक्षा करें। जब हम अपना पर्यावरण स्वच्छ बनाएंगे तो ही हम इस धरती पर स्वर्ग का आभास कर सकेंगे। इंसान के द्वारा ही पर्यावरण संबंधी समस्याएं पैदा की गई हैं। इंसान को ही इन्हें ठीक भी करना होगा।”

उन्होंने पूरे प्रदेश के लोगों से अपील की है कि मानसून के इस समय में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। आज उनके द्वारा लगाए गए पेड़ भविष्य में जीवनरक्षक बनेंगे। पर्यावरण संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको मिलकर अपना गुरुग्राम, अपना हरियाणा संवारना है।