आदमपुर उपचुनाव को लेकर विभाग की हिसार कार्यकारिणी की हुई बैठक
-प्रचार थमने तक जारी रहेगा कार्यकर्ताओं का यह सिलसिला

गुरुग्राम। आदमपुर उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ताकत झोंक दी है। पार्टी का हर कार्यकर्ता इस चुनाव में प्रचार की कमान संभाले हुए है। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा की ओर से भी रणनीति तैयार की गई है। जिसके तहत विभाग के हिसार जिला के कार्यकर्ता आदमपुर क्षेत्र के हर गांव में पर्यावरणविदें, पर्यावरण प्रेमियों और नर्सरियों में जाकर प्रचार करते हुए भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियााा प्रमुख नवीन गोयल की अध्यक्षता में विभाग की हिसार कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, पर्यावरण संरक्षण विभाग के जिला संयोजक शमशेर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में आदमपुर उपचुनाव की रणनीति को लेकर सभी के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। नवीन गोयल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि चुनाव के मद्देनजर आगामी 3 नवम्बर तक पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदमपुर हल्के के हर गांव में सभी पर्यावरणविदें, पर्यावरण प्रेमियों और नर्सरियों में मुलाकात करेंगे। उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराने के साथ-साथ प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराएंगे। नवीन गोयल ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव जीतने के साथ भाजपा का ध्येय क्षेत्र की जनता का दिल भी जीतना है। क्षेत्र के हर व्यक्ति में यह उम्मीद पैदा करना है कि समान विकास के लिए भाजपा ही एक मात्र विकल्प है। समान विकास की यह भी एक बानगी है कि अब से पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से क्षेत्र में विकास के कार्यों को करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं देना और सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए। यह सब भाजपा सरकार में बेहतरी से हो रहा है।