-वर्षों से बाल भवन का निर्माण पूरा नहीं होने पर लोगों ने नवीन गोयल से मिल रखी मांग
-मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को नवीन गोयल ने इस विषय पर लिखा पत्र

गुरुग्राम। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के प्रमुख एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कमेटी के प्रदेश सह-संयोजक नवीन गोयल के समक्ष सेक्टर-4 में निर्माणाधीन बाल भवन का कार्य पूरा करने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने अपनी बात रखी। जिस पर नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस विषय से अवगत कराया। साथ ही कहा कि इसका काम जल्द से जल्द पूरा कराकर समर्पित किया जाए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम पत्र में नवीन गोयल ने कहा है कि आपके अथक प्रयासों और प्रदेश सरकार की नीतियों के परिणामस्वरूप गुरुग्राम हरियाणा ही नहीं, देश का भी महत्वूपर्ण शहर बन गया है। गुरुग्राम देश में न केवल प्रति व्यक्ति आय में तीसरे स्थान पर है, बल्कि गुरुग्राम के अनेकों प्रतिभावान युवा विश्व पटल पर भारत की पहचान बना रहे हैं। हमें गर्व है कि इन युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं देने के लिए हरियाणा सरकार कटिबद्ध है।

इस प्रयास में प्रतिभाओं की नर्सरी के रूप में कार्य करता है बाल भवन। किसी भी शहर में बाल भवन बच्चों की रुचि के अनुरूप विविध कार्यकलापों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को एक नई दिशा और उद्देश्य देकर उनके भविष्य निर्माण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में सेक्टर-4 गुरुग्राम में भी बाल भवन का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन किन्हीं कारणों से इस बाल भवन का निर्माण कार्य काफी समय से बंद है। इस कारण से यहां पर बच्चों की कोई भी गतिविधि नहीं हो पा रही हैं। पहले जब यह बाल भवन सही था तो कई तरह के सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों का यह आयोजन किया जाता था। अब यहां पर सब निर्माण कार्य शुरू होने के बाद काम बंद है। ना तो इसका उपयोग हो पा रहा है और निर्माण भी नहीं हो पा रहा है। नवीन गोयल ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र में कहा कि करीब ढाई एकड़ जमीन पर बाल भवन बनाने के लिए उन्होंने ही घोषणा की थी। 16.26 करोड़ रुपये की राशि इस पर खर्च होनी है। अभी बाल भवन का पुराना सभागार गिराया भी नहीं गया है। क्षेत्र की जनता की ओर से उनका अनुरोध है कि इस बाल भवन का निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करवाने की कृपा करें, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने का हमारा यह प्रयास सफल हो।