-कार्यक्रम में सभी शाखाओं के पदाधिकारियों ने दी एक-दूसरे को बधाई
-समाजसेवा के क्षेत्र में और अधिक उत्साह से काम करने का प्रण
गुरुग्राम। समाज के हित में काम करने वाली संस्था भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं ने मंगलवार को एक होकर होली का पर्व मनाया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ फूलों की होली खेली गई। यहां पैराडाइज गार्डन में भव्य होली परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया।
भारत विकास परिषद गुरुग्राम में महाराणा प्रताप शाखा, स्वामी विवेकानंद शाखा, युवा भारत शाखा, चाणक्य शाखा, शहीद भगत सिंह शाखा, कल्पना चावला शाखा, गुरू द्रोणाचार्य शाखा, सरस्वती शाखा व राम कृष्णा शाखा हैं। इन सब शाखाओं ने रंगों के पर्व होली को भव्यता से मनाया। इस कार्यक्रम में दक्षिण हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा के अलावा प्रांतीय वित्त सचिव अनिल बंसल, प्रांतीय संगठन मंत्री अरुण अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रिषी अग्रवाल, जिला सचिव डा. डीपी गोयल, प्रदीप जैन, विवेकानंद तिवारी, मुकेश सिंहल, डा. अनुज गर्ग, पार्षद सुभाष सिंगला, पत्रकार अनलि आर्य, दिनेश अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जगदीश ग्रोवर, स्टारेक्स यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. अशोक दिवाकर, प्रदीप शर्मा, मुकेश सिंहल, अमित मित्तल, एमडी गुप्ता, अर्शा गुप्ता, सुभाष गुप्ता, देवेश गुप्ता, प्रवेश गर्ग, मीना गर्ग, प्रमोद कुमार गुप्ता, ममलेश जैन, राजेंद्र कुमार अरोड़ा, वीना जैन, सचिन गुप्ता, सुमित सिंगला, नीतू गुप्ता, मनीष जैन, कुसुम गर्ग, अनु आनंद, प्रिया पुष्करणा, आदर्श आर्य, मनदीप किशोर गोयल, अश्वनी वशिष्ठ, जगदीश अग्रवाल, पूजा गुप्ता, संदीप गुप्ता, राकेश गुप्ता, राजकुमार वालिया, अंजलि गर्ग, परीक्षित वत्स, सचिन कुमार, निधि जैन, रिनू मोदी, संजीव अग्रवाल, रूपचंद गुप्ता, सुरेंद्र कुमार बरेजा, रीमा नारंग, डा. जितेंद्र भारद्वाज, नरोत्तम सोनी, प्रदीप यादव, बीएन लाल आदि मौजूद रहे।
प्रांतीय अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने कहा कि हम चाहे किसी भी संस्था में, किसी भी शहर में, किसी भी देश में काम करें, हमें अपने पर्वों को हमेशा याद रखना चाहिए। ये पर्व ही हमारी संस्कृति हैं। इनके माध्यम से हम सब एक-दूसरे के निकट आते हैं। दूरियां क्षेत्र में भले ही हों, लेकिन हम सात समुंद्र पार से भी अपने परिचितों को तीज-त्योहारों पर बधाई संदेश देना नहीं भूलते। यही हमारी संस्कृति की खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि हमें सदा अपने त्योहार परस्पर एकता व भाईचारे के साथ मनाने चाहिए।
जिला सचिव डा. डीपी गोयल ने कहा कि परिवार और समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का माध्यम हमारे त्योहार ही हैं। यह हमारी संस्कृति में ही है कि यहां कोई रोशनी का त्योहार है तो कोई रंगों का त्योहार है। हमें अपने देवी-देवताओं का विशेष पूजन करने के लिए त्योहारों के रूप में अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अपने रीति-रिवाजों के बारे में सभी को जानकारी देनी चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति में जा चुकी युवा पीढ़ी को अपनी भव्य भारतीय संस्कृति में लगाना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। भारत विकास परिषद जैसी देश हित में काम करने वाली संस्थाएं इस कार्य को बखूबी कर रही हैं।