-जल्द ही तहसीलदार व नायब तहसीलदार से करेंगे मुलाकात

गुरुग्राम। सूर्य विहार के पेंडिंग पड़े अवैध क्षेत्र को वैध कराने को लेकर क्षेत्र के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल से मुलाकात करके इस विषय पर चर्चा की। उनके साथ इस काम को सिरे चढ़वाने के लिए बैठक करके सलाह-मशविरा किया।

नवीन गोयल ने आरडब्ल्यूए सूर्य विहार के प्रधान नरेश दहिया, प्रीतम, जीएस कांगड़ा, रामफल, राजबीर खत्री, कर्मबीर फौजी, धर्मेंद्र, रमेश कटारिया, विनय दहिया, कर्नल राठी, राजेश कटारिया, सत्ते काम, जीत कटारिया, नरसिंग यादव समेत अनेक लोगों के साथ योजना बनाई गई। उन्होंने बताया कि इस कार्य को लेकर पूर्व में डीसी निशांत कुमार यादव, सीटीपी निगम सतीश पाराशर, जेई पंकज अरोड़ा से मिल चुके हैं। शुक्रवार को हुडा लैंड एक्विजेशन ऑफिसर सुमन भाकर से मुलाकात की। जल्द ही तहसीलदार व नायब तहसीलदार से मुलाकात करेंगे। नवीन गोयल ने कहा कि सूर्य विहार के लोगों की इस जायज मांग के लिए वे उनके साथ हैं।

उनकी मांग का वे समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने उदारता दिखाते हुए गुरुग्राम की अनेक अवैध कालोनियों को वैध करने के लिए विशेष तौर पर आवेदन मांगे हैं। इसको लेकर काफी आरडब्ल्यूए की ओर से जिला प्रशासन को आवेदन दिए गए हैं। कई क्षेत्रों के लोग इससे वंचित रह गये थे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के अनेक क्षेत्रों में लोगों ने मकान बने हुए हैं, लेकिन वे कालोनियां वैध नहीं हैं। ऐसे में उन कालोनियों में विकास के कार्य भी नहीं हो पा रहे। नवीन गोयल ने कहा कि हर नागरिक को अच्छी सुविधाएं देने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। हर क्षेत्र के समान विकास के लिए सरकार की प्रभावी योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू हैं।